Hindi Christian Song | कौन परमेश्वर के अनुकूल है (Lyrics)
02 मई, 2020
परमेश्वर ने अनगिनत वचन व्यक्त किये हैं,
और अपनी इच्छा और स्वभाव भी जताया,
फिर भी लोग नाकाबिल हैं उसे जानने के,
उसमें विश्वास करने और उसका पालन करने में।
तुम सब बस सोचते हो पुरस्कारों और आशीषों के बारे में
न ही परमेश्वर के अनुकूल होने के बारे में,
न ही उसके विरुद्ध न होने के बारे में।
परमेश्वर तुमसे बहुत निराश है,
उसने तुम लोगों को कितना कुछ दिया है,
लेकिन कितना कम तुमसे पाया है।
जो जीते हैं बाइबल में या क्रूस पर,
जो जीते हैं व्यवस्था या सिद्धांतों के बीच,
या आज परमेश्वर जो करता कार्य उसके बीच,
उनमें से कौन है जो परमेश्वर के अनुकूल है?
तुम लोगों का घमंड, लालच,
बड़ी अभिलाषाएं, धोखा और अनाज्ञाकारिता,
इनमें से परमेश्वर की निगाहों से क्या बच पायेगा?
तुम सब उसे शर्मिंदा करते, उसके साथ चाल चलते हो,
उससे ज़बरदस्ती वसूलते, और बलिदान के लिए बल प्रयोग करते हो,
ये सब उसके दंड से कैसे बच पायेगा, कभी सोचते हो?
तुम्हारे कुकर्म हैं सबूत कि परमेश्वर के खिलाफ हो तुम लोग
और उसके अनुकूल नहीं हो तुम।
जो जीते हैं बाइबल में या क्रूस पर,
जो जीते हैं व्यवस्था या सिद्धांतों के बीच,
या आज परमेश्वर जो करता कार्य उसके बीच,
उनमें से कौन है जो परमेश्वर के अनुकूल है?
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
कैसे शासन करता है हर चीज़ पर परमेश्वर | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/how-God-rules-over-all-things-lrc.html
हटा दिया जाएगा उन्हें जो नहीं करते परमेश्वर के वचनों का अभ्यास | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/dont-practice-God-s-words-will-eliminated-lrc-1.html
कौन सच्ची निष्ठा से ईश्वर-भक्ति में लीन है? | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/who-sincerely-devoted-to-God-lrc.html
इंसान का शोधन बेहद सार्थक है परमेश्वर के द्वारा | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/refinement-is-most-meaningful-lrc.html
आख़िरी मौका जो देता है परमेश्वर इंसान को | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/last-chance-God-gives-to-man-lrc.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो