Hindi Gospel Movie | मेरा पादरी पति और मैं | Spiritual Warfare in Welcoming the Lord's Return

30 सितम्बर, 2024

झाओ शिनहुई का पति एक धार्मिक पादरी है जिसका विश्वासी बहुत सम्मान और समर्थन करते हैं; वह और उसका पति, दोनों उत्सुकता से प्रभु यीशु के लौटकर आने की प्रतीक्षा करते हैं। एक दिन झाओ शिनहुई सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ती है और आश्चर्य की बात है कि वह उसमें परमेश्वर की वाणी पहचान लेती है। खोजबीन और जाँच-पड़ताल के जरिये, वह तय करती है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है, और वह भावना से ओतप्रोत हो जाती है, खुशी से अपने पति को प्रभु के लौटकर आने की खबर सुनाना चाहती है। उसे यह अपेक्षा नहीं है कि उसका पति बाइबल के शब्दों से पूरी तरह चिपका हुआ है और इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं करता कि प्रभु देहधारी होगा और मनुष्य के पुत्र के रूप में लौटेगा। वह जोर देकर कहता है कि प्रभु आत्मिक शरीर के रूप में लौटेगा और बादलों से उतरेगा; वह धार्मिक धारणाएँ भी फैलाता है और झाओ शिनहुई की जाँच-पड़ताल और सच्चे मार्ग की स्वीकृति में बाधा डालता है। इसके बाद, उन दोनों के बीच तर्क-वितर्क की एक श्रृंखला चल पड़ती है। झाओ शिनहुई अधिक से अधिक उलझन में पड़ जाती है; ऐसा कैसे हो सकता है कि उसका पति बाइबल को इतनी अच्छी तरह समझता है, फिर भी वह अभी तक परमेश्वर की वाणी नहीं सुन पाता? उसे और अधिक हैरानी इस बात से होती है कि उसका पादरी पति, जो पहले इतना सज्जन, विचारशील, और स्नेही था, वह प्रभु की वापसी को इतने शत्रुतापूर्ण ढ़ंग से देखता है। वह न केवल सच्चे मार्ग की खोज या जाँच-पड़ताल नहीं करता, बल्कि विश्वासियों को भी प्रभु का स्वागत करने से रोकने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ता; यहाँ तक कि अंत के दिनों का सुसमाचार फैलाने वाले भाई-बहनों की सूचना पुलिस को देकर उन्हें गिरफ्तार करवा देता है, और उसके साथ भी हिंसक हो उठता है। अपने परिवार के भीतर इस आध्यात्मिक संघर्ष का सामना करते हुए, झाओ शिनहुई क्या चुनेगी? क्या वह सच्चे मार्ग पर अडिग खड़ी रह सकेगी?

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें