Hindi Christian Testimony Video | क्या "अपने प्रति सख्त और दूसरों के प्रति सहिष्णु होना" सच में एक सद्गुण है?

28 सितम्बर, 2024

ली जिया ने हमेशा "अपने प्रति सख्त और दूसरों के प्रति सहिष्णु होना" को अपने व्यवहार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत माना। वह हमेशा अपने आसपास के लोगों को खुश करना चाहती है और उनके प्रति सहनशीलता दिखाती है; काम में कठिनाइयों का सामना होने पर वह ज्यादातर जिम्मेदारी खुद ही उठाती है। लेकिन इस वजह से, कलीसिया के काम में देरी होती है, और वह अधिक से अधिक थकान महसूस करती है। वह उलझन में पड़ जाती है : क्या "अपने प्रति सख्त और दूसरों के प्रति सहिष्णु होना" सचमुच व्यवहार का वह मानक है जिसका लोगों को पालन करना चाहिए? नैतिक आचरण के इस मानक के पीछे क्या छिपा है?

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें