हटा दिया जाएगा उन्हें जो नहीं करते परमेश्वर के वचनों का अभ्यास | Hindi Christian Song With Lyrics
06 अप्रैल, 2020
तुम्हारे स्वभाव में तब्दीली लाना है
परमेश्वर के काम और वचन का अभिप्राय।
महज़ इसे समझाना या पहचान कराना
मकसद नहीं है उसका।
इतना काफ़ी नहीं है, और यही सब-कुछ नहीं है।
तुम ग्रहण कर सको अगर,
तो आसान है समझना परमेश्वर के वचन।
क्योंकि इंसानी ज़बान में लिखे हैं अधिकतर वचन।
जो परमेश्वर चाहता है कि तुम जानो और करो,
वो है ऐसा जो सामान्य इन्सान समझ सकता।
इंसान परमेश्वर के वचनों में, हर तरह के सत्य का अनुभव करे।
वो विस्तार से खोजे और जाँचे इसे।
जो भी मिल जाए उसे लेने का इंतज़ार न करे,
वरना मुफ़्तख़ोर के सिवा कुछ न होगा वो।
जानता हो परमेश्वर के वचन के सत्य को, मगर अमल में न लाए वो,
तो इसे प्रेम नहीं करता वो, आख़िरकार हटा दिया जाएगा उसको।
परमेश्वर जो कहता है अब साफ़ है।
ये पारदर्शी और सुबोध है।
बहुत-सी चीज़ों पर ध्यान दिलाता है परमेश्वर
जो सोची नहीं हैं इंसान ने।
इंसान के अलग-अलग हालात ज़ाहिर करता है वो।
सबको अंगीकार करते हैं परमेश्वर के वचन।
पूर्णमासी के चाँद की रोशनी की तरह साफ़ हैं वो।
बहुत से मामलों को समझ सकता है इंसान।
परमेश्वर के वचन को अमल में लाने की
कोशिश करे इंसान।
बस यही कमी है असल में इंसान में।
इंसान परमेश्वर के वचनों में, हर तरह के सत्य का अनुभव करे।
वो विस्तार से खोजे और जाँचे इसे।
जो भी मिल जाए उसे लेने का इंतज़ार न करे,
वरना मुफ़्तख़ोर के सिवा कुछ न होगा वो।
जानता हो परमेश्वर के वचन के सत्य को, मगर अमल में न लाए वो,
तो इसे प्रेम नहीं करता वो, आख़िरकार हटा दिया जाएगा उसको।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो