आदमी का सच्चा यक़ीन मसीह में नहीं है | Hindi Christian Song With Lyrics
03 मई, 2020
तारीफ़ तुम करते हो जिसकी वो मसीह की विनम्रता नहीं,
बल्कि विशिष्ट झूठे चरवाहों की है।
तुम पसंद नहीं करते मसीह की सुन्दरता या बुद्धि,
बल्कि पसंद करते हो नीच संसार से जुड़े उधमियों को।
अब भी तुम्हारा दिल उनकी तरफ़ मुड़ता है,
सभी शैतानों के दिल में उनकी स्थिति की तरफ़,
उनके प्रभाव और अधिकार की तरफ़।
तुम मसीह के कार्य को नकारते, विरोध करते हो।
ईश्वर कहता है, तुम्हें मसीह को स्वीकारने का यक़ीं नहीं।
तुम मसीह के दुख पे हँसते हो, जिसके पास आराम की जगह नहीं,
पर उन मुर्दों की तारीफ़ करते हो जो भेंट चुराते और बुराई में जीते हैं।
तुम मसीह के संग कष्ट सहने को तैयार नहीं,
पर प्रसन्नता से जाओगे बाहों में
उन धृष्ट मसीह विरोधियों की,
वे हालांकि तुम्हें देते हैं देह, शब्द और नियंत्रण।
अब भी तुम्हारा दिल उनकी तरफ़ मुड़ता है,
सभी शैतानों के दिल में उनकी स्थिति की तरफ़,
उनके प्रभाव और अधिकार की तरफ़।
तुम मसीह के कार्य को नकारते, विरोध करते हो।
ईश्वर कहता है, तुम्हें मसीह को स्वीकारने का यक़ीं नहीं।
तुमने अनुसरण किया उसका क्योंकि तुम थे मजबूर,
तुम्हारा दिल महान छवियों से भरा है,
उनके प्रभावी वचनों और हाथों से।
वे हैं, तुम्हारे दिल में, हमेशा परम नायक।
लेकिन यह ऐसा नहीं आज के मसीह के लिए।
अब भी तुम्हारा दिल उनकी तरफ़ मुड़ता है,
सभी शैतानों के दिल में उनकी स्थिति की तरफ़,
उनके प्रभाव और अधिकार की तरफ़।
तुम मसीह के कार्य को नकारते, विरोध करते हो।
ईश्वर कहता है, तुम्हें मसीह को स्वीकारने का यक़ीं नहीं।
हमेशा ही तुच्छ है मसीह तुम्हारे दिल में,
हमेशा ही आदर के अयोग्य,
क्योंकि वह बहुत साधारण है, कम प्रभावी है
क्योंकि वह उच्चता से बहुत दूर है।
इसीलिए, ईश्वर कहता है, तुम्हें मसीह को स्वीकारने का यक़ीं नहीं।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
कैसे शासन करता है हर चीज़ पर परमेश्वर | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/how-God-rules-over-all-things-lrc.html
हटा दिया जाएगा उन्हें जो नहीं करते परमेश्वर के वचनों का अभ्यास | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/dont-practice-God-s-words-will-eliminated-lrc-1.html
कौन सच्ची निष्ठा से ईश्वर-भक्ति में लीन है? | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/who-sincerely-devoted-to-God-lrc.html
इंसान का शोधन बेहद सार्थक है परमेश्वर के द्वारा | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/refinement-is-most-meaningful-lrc.html
आख़िरी मौका जो देता है परमेश्वर इंसान को | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/last-chance-God-gives-to-man-lrc.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो