Hindi Christian Movie | विजेता कैसे उत्‍पन्‍न होते हैं? (चुनिंदा अंश)

31 दिसम्बर, 2018

क्या आप प्रकाशित वाक्य की पुस्‍तक द्वारा की गई 144,000 विजेताओं के सृजन की भविष्यवाणी की पृष्ठभूमि को जानते हैं? क्या आप परमेश्‍वर के चुने हुए लोगों पर चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी द्वारा उग्र अत्‍याचार, दमन और उत्पीड़न के लिए परमेश्‍वर की अनुमति के महत्‍व को समझते हैं? सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "जिन लोगों को परमेश्वर जीतने वाले रूप में संदर्भित करता है ये वे लोग हैं जो अभी भी गवाह बनने, और शैतान के प्रभाव में होने और शैतान की घेराबंदी में होने पर, अर्थात्, जब अंधकार की शक्तियों के भीतर हों, तो अपना आत्मविश्वास और अपनी भक्ति बनाए रखने में सक्षम हैं। यदि तुम अभी भी परमेश्वर के लिए पवित्र दिल और अपने वास्तविक प्यार को बनाए रखने में सक्षम हो, तो चाहे कुछ हो जाए, तुम परमेश्वर के सामने गवाह बनते हो, और यही वह है जिसे परमेश्वर एक विजेता होने के रूप में संदर्भित करता है।" ("वचन देह में प्रकट होता है" से) चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के भयंकर उत्पीड़न और क्रूर अत्‍याचार के माध्यम से परमेश्‍वर अपने वचन द्वारा एक समूह के लोगों को विजेताओं के रूप में पूर्ण करते और बनाते हैं। यह उन लोगों का समूह भी है जो मसीह के साथ उनके राज्य में पीड़ा झेलते हैं।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें