Christian Song | परमेश्वर आशा करता है ज्यादा लोग उसका उद्धार पाएँ | 2026 प्रशंसा की आवाजें
15 जनवरी, 2026
1
परमेश्वर आशा करता है कि और अधिक लोग परमेश्वर के वचनों और कार्य के सम्मुख सावधानीपूर्वक जाँच कर पाएँगे और इस महत्वपूर्ण संदेश के प्रति गंभीरतापूर्ण और निष्ठापूर्ण रुख अपना सकेंगे। परमेश्वर आशा करता है कि वे उन लोगों के पदचिह्नों पर नहीं चलेंगे जिन्हें दंडित किया जाता है और यही नहीं वे पौलुस की तरह नहीं बनेंगे जो स्पष्ट रूप से सच्चे मार्ग को जानता था लेकिन उसने जानबूझकर उसका प्रतिरोध किया और पाप-बलि को गँवा दिया। परमेश्वर नहीं चाहता कि अधिक लोगों को सजा दी जाए, बल्कि यह आशा करता है कि अधिक लोग बचाए जाएँ, और अधिक लोग उसके पदचिह्नों पर चलें और उसके राज्य में प्रवेश करें।
2
परमेश्वर हर व्यक्ति से धार्मिकता के साथ पेश आता है; तुम्हारी उम्र चाहे जितनी हो या तुम चाहे जितने अधिक वरिष्ठ हो या फिर तुम कितनी ही पीड़ा से गुजरे हो, इन चीजों के कारण परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव कभी नहीं बदलेगा। परमेश्वर न तो किसी को बहुत ऊँचा मानता है, न ही किसी के प्रति तरफदारी दिखाता है। लोगों के प्रति उसका रवैया इस बात पर निर्भर करता है कि क्या वे सत्य और उसके नए कार्य को स्वीकार करने के लिए सब कुछ त्याग सकते हैं कि नहीं। अगर तुम उसके नए कार्य और उसके द्वारा व्यक्त किए जाने वाले सत्यों को स्वीकार कर सकते हो तो तुम उसका उद्धार प्राप्त कर लोगे।
—सर्वशक्तिमान परमेश्वर की अवहेलना करने पर दंड के विशिष्ट उदाहरण, अंतभाषण
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो