Hindi Christian Song | न्याय ने जगा दिया दिल को मेरे (Lyrics)
26 जनवरी, 2020
क्या तलाश करूँ मैं अपनी आस्था में?
अब जाग चुका हूँ मैं।
पहले, महज़ आशीषों के लिये विश्वास करता था प्रभु में मैं।
लालची होकर आनंद लेता था परमेश्वर के अनुग्रह का मैं।
मगर न्याय ने जगा दिया मेरे दिल को।
मगर न्याय ने जगा दिया मेरे दिल को।
प्रार्थना में तो सबकुछ सही कहता था मैं,
मगर अमल वही करता था जो चाहता था मैं।
अपने भविष्य और नियति की ख़ातिर,
परमेश्वर के लिये कार्य करता था मैं।
सत्य पर अमल नहीं करता था मैं।
तब न्याय ने जगा दिया मेरे दिल को।
तब न्याय ने जगा दिया मेरे दिल को।
महज़ धार्मिक रस्मों में परमेश्वर की आराधना करता था मैं,
मगर दिल मेरा भरा नहीं था, ख़ाली था मैं।
शुद्ध नहीं हुआ था भ्रष्ट स्वभाव मेरा।
कैसे पूरा करता परमेश्वर की इच्छा को मैं?
वचन परमेश्वर के दुधारी तलवार की तरह हैं,
मेरे हृदय, मेरी आत्मा को भेदते हैं।
मैंने परीक्षण और शुद्धिकरण बहुत सहे हैं,
भ्रष्टता मेरी शुद्ध की जा रही है।
आनंद लिया है परमेश्वर के प्रेम का मैंने,
सत्य को खोजूँगा,
हासिल करूँगा निश्चय किया है मैंने।
परमेश्वर के प्रेम के प्रतिदान के लिये,
निष्ठा से फ़र्ज़ निभाऊँगा,
उसका सच्चा गवाह बनूँगा।
परमेश्वर के अनुग्रह का आनंद लिया है अपनी आस्था में मैंने,
इसके मायने ये नहीं मगर,
जीवन हासिल किया है मैंने।
बिन सत्य के जी नहीं सकता वास्तविकता को मैं,
झूठ था ये कहना परमेश्वर को प्रेम किया मैंने।
मगर न्याय ने जगा दिया मेरे दिल को।
मगर न्याय ने जगा दिया मेरे दिल को।
कितना भी समर्पित रहा,
कितने भी नेक काम किये,
दरअसल पाखण्डी था मैं।
कर्तव्य में सौदे किए परमेश्वर से मैंने,
सचमुच धोखा दिया,
विरोध किया उसका मैंने।
तब न्याय ने जगा दिया मेरे दिल को।
तब न्याय ने जगा दिया मेरे दिल को।
देखा है कितनी गहराई तक भ्रष्ट हो चुका हूँ मैं।
उसका न्याय और शुद्धिकरण चाहता हूँ मैं।
मसीह के आसन के सामने न्याय हुआ है मेरा।
और जाग चुका है दिल मेरा।
वचन परमेश्वर के दुधारी तलवार की तरह हैं,
मेरे हृदय, मेरी आत्मा को भेदते हैं।
मैंने परीक्षण और शुद्धिकरण बहुत सहे हैं,
भ्रष्टता मेरी शुद्ध की जा रही है।
आनंद लिया है परमेश्वर के प्रेम का मैंने,
सत्य को खोजूँगा,
हासिल करूँगा निश्चय किया है मैंने।
परमेश्वर के प्रेम के प्रतिदान के लिये,
निष्ठा से फ़र्ज़ निभाऊँगा,
उसका सच्चा गवाह बनूँगा।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Worship Song | सर्वशक्तिमान परमेश्वर आप हैं मालिक मेरे दिल के
https://hi.godfootsteps.org/videos/Almighty-God-own-my-heart.html
Hindi Gospel Song | एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़ | Christians Worship God With All Their Hearts
Hindi Praise Song | हे परमेश्वर, तेरे प्यार के काबिल नहीं मैं | The Love of God Awakened My Heart
https://hi.godfootsteps.org/videos/dont-deserve-Your-love.html
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो