Hindi Christian Song | हे परमेश्वर, तेरे प्यार के काबिल नहीं मैं

17 फ़रवरी, 2019

इतने आँसू बहाए ख़ुद की ख़ातिर,

इतना दुख सहा मैंने ख़ुद की ख़ातिर।

कितने ही लम्बे रास्तों पर चला हूँ मैं ख़ुद की ख़ातिर।

कितनी बार गिना है नफ़ा-नुकसान मैंने।

कितनी बार ख़्वाहिशें चूर-चूर हुई हैं।

कितनी बार सोचा छोड़ दूँ परमेश्वर को मैं।

मगर अपनी उंगलियों में लेकर उंगलियां मेरी,

उसकी मोहब्बत मुझे कस के थाम लेती है,

निष्क्रियता से दूर मुझे ले जा रही है,

एक बार में एक कदम दूर मुझे ले जा रही है।

कितनी बार कोशिशें करता हूँ जाने की मगर,

उसकी मोहब्बत मुझे कस के थाम लेती है।

खंडित कर देते हैं मेरी रूह को वचन उसके,

शर्म से मैं कहीं मुंह छुपा नहीं पाता हूँ।

दिल में शक लिये अक्सर भटका हूँ मैं।

शैतान के प्रलोभन को रोक नहीं पाया हूँ।

कितनी बार गया हूँ शोहरत और ओहदे के पीछे।

बग़ैर मलाल किये, कभी छोड़ने की कोशिश न की।

हे परमेश्वर, यही हूँ मैं! तेरी मोहब्बत या उद्धार के मैं काबिल नहीं हूँ।

अगर तेरा वचन राह न दिखाता, तो एक कदम भी मैं चल न पाता।

निष्क्रियता से दूर मुझे ले जा रही है,

एक बार में एक कदम दूर मुझे ले जा रही है।

कितनी बार कोशिशें करता हूँ जाने की मगर,

उसकी मोहब्बत मुझे कस के थाम लेती है।

देता है तू अपना सत्य और जीवन मुझे। बचा लिया है अब तूने मुझे।

हे परमेश्वर! अब न कभी छोड़ूँगा मैं तुझे,

न निष्क्रिय होऊँगा, न पीछे लौटूँगा मैं।

सत्य को अमल में लाऊँगा, जीऊँगा तेरे वचन के अनुसार मैं।

हे परमेश्वर! ताड़ना दे, न्याय कर, शुद्ध कर,

निर्मल कर उद्धार के लिये मुझे।

हे परमेश्वर! न कभी निष्क्रिय होऊँगा, न पीछे लौटूँगा मैं।

सत्य पाने के लिये देह त्याग दूँगा और यातना सह लूँगा मैं।

हे परमेश्वर! दे मुझे ताड़ना और न्याय अपना, करूँ प्रार्थना मैं।

साफ़ और ज़बर्दस्त गवाही देने को तैयार हूँ मैं।

निष्क्रियता से दूर मुझे ले जा रही है,

एक बार में एक कदम दूर मुझे ले जा रही है।

निष्क्रियता से दूर मुझे ले जा रही है,

एक बार में एक कदम दूर मुझे ले जा रही है।

कितनी बार कोशिशें करता हूँ जाने की मगर,

उसकी मोहब्बत मुझे कस के थाम लेती है।

देता है तू अपना सत्य और जीवन मुझे। बचा लिया है अब तूने मुझे।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के वर्तमान कार्य का अनुसरण करते हो | Follow God's Footsteps

https://youtu.be/3p0zit5cztI

Hindi Christian Song | परमेश्वर के स्वभाव का प्रतीक | God's Essence Is Good and Righteous

https://youtu.be/c4kbXAPYdWg

Best Hindi Christian Song 2018 | परमेश्वर के अंतिम दिनों के काम के परिणाम वचन से मिलते हैं

https://youtu.be/JKf3qvhLaUc

Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के कार्य को जानते हो? | Christ of the Last Days Has Come

https://youtu.be/mw2xrxlPOLA

Best Hindi Christian Song 2018 | परमेश्वर का सार सचमुच अस्तित्व में है | The Love of God Is Selfless

https://youtu.be/OHtcyG076HA

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें