Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य
08 दिसम्बर, 2017
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो ही रहनुमा हैं इन्सां के।
उनके सार तय करते हैं प्रभु के वचनों की कीमत और माने,
ना कि इंसान उन्हें माने या ना माने।
अगर ना भी समझे कोई इन्सां, अहमियत उन वचनों की,
इंसान के लिए उनकी कीमत और मदद अपार है।
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो ही रहनुमा हैं इन्सां के।
जो करते हैं ख़िलाफ़त और अपमान वचनों का,
उनके लिये परमेश्वर बस इतना कहते हैं:
वक्त और सच्चाइयां परमेश्वर की गवाह होंगी,
जो दिखलाएंगे वचन उनके हैं सत्य, राह और जीवन;
दिखलाएंगे कहा जो भी प्रभु ने सत्य है,
इसे ही इंसां को संजो लेना और मान लेना चाहिए।
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो ही रहनुमा हैं इन्सां के।
प्रभु को मानते हैं जो, प्रभु चाहते हैं वो जानें:
वो इंसां जो ना स्वीकारें वचन उनके
या अपने कामों के ज़रिये ना करें उन्हें पूरा,
जो इन्सां ख़ोज ना पाये कोई मकसद,
या हो नाकाम पाने में उद्धार उनके वचनों में,
यही वो लोग हैं सारे, निंदा हुई जिनकी परमेश्वर के वचनों में।
परमेश्वर की मुक्ति से वो रह गये वंचित।
उनके लिये प्रभु का दण्ड कभी ज़्यादा दूर ना होगा।
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो ही रहनुमा हैं इन्सां के।
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो ही रहनुमा हैं इन्सां के।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो