Hindi Christian Song | इंसान की पापी प्रकृति को बदलने के लिए क्या किया जा सकता है? | Music Video
14 दिसम्बर, 2021
पाप-बलि से क्षमा हो सकते हैं इंसान के पाप,
लेकिन वो पाप करता ही रहे,
अपनी प्रकृति न बदल पाये,
ताकि वो पापमय न रहे।
क्रूस पर चढ़ने के ईश-कार्य ने इंसान को दी क्षमा,
लेकिन वो शैतानी भ्रष्टता संग ही जीता रहा।
इंसान को उसके शैतानी स्वभाव से
पूरी तरह बचाया जाना चाहिए,
ताकि उसकी पापी प्रकृति मिटाई जा सके,
जिससे वो फिर वापस न आए,
और इंसान का स्वभाव बदल सके।
इंसान को समझना होगा मार्ग जीवन का,
उसके विकास और अपने स्वभाव के बदलाव का।
उसे इस रास्ते के अनुसार ही काम करना चाहिए,
ताकि धीरे-धीरे ये बदलाव हो।
फिर वो जगमगाती रोशनी में जिएगा,
उसके काम ईश-इच्छा के अनुरूप होंगे,
और वो शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए
स्वभाव को अपने उतार फेंकेगा।
शैतान के प्रभाव से मुक्ति पाएगा,
पाप से पूरी तरह बाहर आएगा।
तभी इंसान को पूरी तरह
बचाया जायेगा, बचाया जायेगा।
ईश-काम के इस चरण में ईश्वर वचन द्वारा
इंसान के स्वभाव की भ्रष्टता उजागर करे,
ताकि वो अपने सभी कामों में सही रास्ते पर चल पाये।
इस चरण में ज़्यादा अर्थ है छुटकारे के काम से।
यह ज्यादा फलदायी भी है—
क्योंकि अब ये वचन का काम है।
वचन इंसान के जीवन की पूर्ति करे,
उसका स्वभाव नया करे।
ये काम अधिक सम्पूर्ण है।
इस तरह अंत के दिनों में यह देहधारण
ईश्वर के देहधारण के अर्थ को पूरा करे,
इंसान के उद्धार की ईश-योजना पूरी करे।
इंसान को समझना होगा मार्ग जीवन का,
उसके विकास और अपने स्वभाव के बदलाव का।
उसे इस रास्ते के अनुसार ही काम करना चाहिए,
ताकि धीरे-धीरे ये बदलाव हो।
फिर वो जगमगाती रोशनी में जिएगा,
उसके काम ईश-इच्छा के अनुरूप होंगे,
और वो शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए
स्वभाव को अपने उतार फेंकेगा।
शैतान के प्रभाव से मुक्ति पाएगा,
पाप से पूरी तरह बाहर आएगा।
तभी इंसान को पूरी तरह
बचाया जायेगा, बचाया जायेगा।
पूरी तरह बचाया जायेगा, बचाया जायेगा।
— 'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
अधिक देखें भजन संगीत वीडियो
https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhdQ-8T_f0Fkfia3-FEmseW2
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो