परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है | Hindi Christian Song With Lyrics
19 अप्रैल, 2020
परमेश्वर तुम लोगों को जीवन देता है;
ये एक उपहार है जिसे तुम उससे प्राप्त करते हो।
और इसलिए तुम्हारा कर्तव्य है कि तुम उसके लिए गवाही दो।
परमेश्वर देता है उसकी महिमा,
उसका जीवन जो इस्राएलियों के पास नहीं था।
और इसलिए तुमको अपना जीवन और यौवन, उसे समर्पित करना चाहिए।
तुम्हें परमेश्वर की महिमा मिल गई है,
इसलिए तुम्हें परमेश्वर का साक्ष्य देना है।
यही विहित है।
ये तुम्हारा सौभाग्य है, तुम्हें परमेश्वर की महिमा दी गयी है।
और इसलिए उसकी महिमा की गवाही देना तुम्हारा कर्तव्य है।
यदि तुम परमेश्वर में मानते हो, सिर्फ़ आशीर्वाद पाने के लिए,
उसका काम सार्थक नहीं होगा,
और तुम अपने कर्तव्य को पूरा नहीं करोगे,
पूरा नहीं करोगे।
तुम्हें परमेश्वर की महिमा मिल गई है,
इसलिए तुम्हें परमेश्वर का साक्ष्य देना है।
यही विहित है, यही विहित है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
2020 Praise and Worship Songs - New Hindi Christian Devotional Songs
https://hi.godfootsteps.org/videos/praise-and-worship-songs.html
देह-धारण किया परमेश्वर ने, शैतान को हराने और इंसान को बचाने | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-became-flesh-to-defeat-satan-lrc.html
इतनी मलिन धरती पर रहते हैं लोग | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/living-in-such-filthy-land-lrc.html
परमेश्वर उदास कैसे न हो? | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/how-could-God-not-be-sad-lrc.html
यीशु के प्रति फ़रीसियों के विरोध का मूल कारण | Hindi Christian Song With Lyrics
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो