इतनी मलिन धरती पर रहते हैं लोग | Hindi Christian Song With Lyrics

18 अप्रैल, 2020

परमेश्वर से ज़्यादा दूर है, उसका ज़्यादा विरोधी है इंसान

क्योंकि मलिन धरती पर जन्मा है वो,

समाज से बर्बाद हुआ है इंसान।

सामंती नैतिकता के प्रभाव में है इंसान,

"ऊँची तालीम के स्कूलों" में पढ़ा है इंसान;

इंसान के दिल और ज़मीर पर हमला हुआ है

पिछड़े ख़्यालात का, भ्रष्ट नैतिकता का,

नीच फ़लसफ़े का, नाकारा वजूद का,

ख़राब रस्मों, जीवन-शैली का, जीवन पर तुच्छ विचारों का।

दिन-ब-दिन दुष्ट होता जाता है उसका स्वभाव।

कोई नहीं है जो परमेश्वर की ख़ातिर,

कुछ-भी त्याग करना चाहता हो स्वेच्छा से,

या आज्ञापालन करना चाहता हो,

उसका प्रकटन खोजना चाहता हो स्वेच्छा से।

इनके बजाय शैतान की प्रभुता के अधीन,

भागते हैं सब भोगों के पीछे,

मलिनता की धरती पर

देह की भ्रष्टता के हवाले कर देते हैं ख़ुद को, कर देते हैं ख़ुद को।

अंधेरे में रहने वाले,

सुनकर भी सत्य पर अमल नहीं करते,

परमेश्वर का प्रकटन देखकर भी खोज उसकी नहीं करते।

कैसे पा सकता है उद्धार,

कैसे जी सकता है रोशनी में

इतना दूषित और पतित इंसान?

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Hindi Gospel Song With Lyrics | परमेश्वर की सारी सृष्टि उसकी प्रभुता के अधीन होनी चाहिए

https://hi.godfootsteps.org/videos/come-under-God-s-dominion-lrc.html

Hindi Praise and Worship Song | जो करते हैं प्यार परमेश्वर से रहते हैं वे रोशनी में (Lyrics)

https://hi.godfootsteps.org/videos/those-love-God-live-in-light-lrc.html

Hindi Christian Worship Song | बिना सच्ची प्रार्थना के, सच्ची सेवा नहीं होती (Lyrics)

https://hi.godfootsteps.org/videos/no-true-service-without-prayer-lrc.html

Hindi Christian Worship Song | देहधारी परमेश्वर मानव जाति को नये युग में ले जाते हैं (Lyrics)

https://hi.godfootsteps.org/videos/God-leads-mankind-into-a-new-era-lrc.html

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें