वही पात्र हैं सेवा के जो अंतरंग हैं परमेश्वर के | Hindi Christian Song With Lyrics
04 अप्रैल, 2020
जो करते सेवा परमेश्वर की, वही होने चाहिये अंतरंग उसके,
प्रिय हों परमेश्वर को, निष्ठावान हों परमेश्वर के।
काम करो सामने या पीठ पीछे दूसरों की,
परमेश्वर का आनंद पाते हो तुम,
और अडिग रहोगे सम्मुख परमेश्वर के तुम।
चाहे जैसा बर्ताव करें दूसरे तुमसे,
चलोगे राह अपनी ही तुम,
परमेश्वर के दायित्व की परवाह करोगे तुम।
यही है परमेश्वर का अंतरंग होना।
यही है परमेश्वर का अंतरंग होना।
परमेश्वर के अंतरंग हैं विश्वासपात्र उसके।
चिंताएं और ज़रूरत उसकी, वे करते हैं संग साझा उसके।
है कष्टकर, दुर्बल काया उनकी, सह लेते वे दर्द फिर भी,
त्यागते हैं परमेश्वर की संतुष्टि की ख़ातिर, जो प्रिय है उन्हें।
परमेश्वर के अंतरंग कर पाते हैं सेवा उसकी
क्योंकि दिया जाता है परमेश्वर का आदेश और दायित्व उनको।
ले पाते हैं वे अपने दिल की तरह, परमेश्वर के दिल को,
बिना ख़्याल किये, गँवाएंगे या पाएंगे।
बिना संभावनाओं के भी,
कर लेंगे यकीन ईश्वर-प्रेमी हृदय से वे।
इस तरह का इंसान, कहलाता है अंतरंग परमेश्वर का।
यही है परमेश्वर का अंतरंग होना।
यही है परमेश्वर का अंतरंग होना।
परमेश्वर के अंतरंग हैं विश्वासपात्र उसके।
चिंताएं और ज़रूरत उसकी, वे करते हैं संग साझा उसके।
है कष्टकर, दुर्बल काया उनकी, सह लेते वे दर्द फिर भी,
त्यागते हैं परमेश्वर की संतुष्टि की ख़ातिर, जो प्रिय है उन्हें।
देता है परमेश्वर अधिक दायित्व इस तरह के लोगों को।
व्यक्त करता है इनके ज़रिये वो करेगा जो।
लिहाज़ा, करता है प्रेम परमेश्वर इस तरह के लोगों को।
सेवक हैं वही जो अनुरूप हैं उसके दिल के।
परमेश्वर के अंतरंग हैं विश्वासपात्र उसके।
चिंताएं और ज़रूरत उसकी, वे करते हैं संग साझा उसके।
है कष्टकर, दुर्बल काया उनकी, सह लेते वे दर्द फिर भी,
त्यागते हैं परमेश्वर की संतुष्टि की ख़ातिर, जो प्रिय है उन्हें।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song With Lyrics | उठो, सहयोग करो परमेश्वर से
https://hi.godfootsteps.org/videos/rise-up-cooperate-with-God-lrc.html
Hindi Christian Song With Lyrics | भ्रष्ट मानवता को आवश्यकता है देहधारी परमेश्वर द्वारा उद्धार की
https://hi.godfootsteps.org/videos/mankind-needs-salvation-of-God-lrc.html
Hindi Christian Song With Lyrics | देहधारी परमेश्वर ही बचा सकता है इंसान को पूरी तरह
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-incarnate-can-save-man-lrc.html
Hindi Christian Song With Lyrics | परमेश्वर बहाल कर देगा सृजन की पूर्व स्थिति
https://hi.godfootsteps.org/videos/restore-former-state-of-creation-lrc.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो