Hindi Christian Movie | परमेश्वर मेरे हृदय का गीत है | A Deeply Moving True Story

15 मई, 2025

चेन जिंग को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी परमेश्वर में विश्वास रखने के कारण गिरफ्तार कर लेती है और उसे क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित किया जाता है। एक दुष्ट पुलिस अधिकारी उसके सिर पर डंडे से वार करता है जिससे उसके शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो जाता है। जेल जाने के बाद, चूँकि उसे उपचार नहीं मिलता और जेल के सुरक्षा कर्मी भी उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे चेन जिंग की हालत खराब हो जाती है; वह मानसिक रूप से भी कमजोर हो जाती है, अपनी याददाश्त खो बैठती है और अपनी देखभाल नहीं कर पाती। जेल के डॉक्टर उसकी जाँच करके कहते हैं कि वह दो-तीन महीने से अधिक जीवित नहीं रह पाएगी। निराशा में परमेश्वर के वचन चेन जिंग का एकमात्र सहारा बन जाते हैं। परमेश्वर के वचन जो अन्य कैदी बहनें पढ़ती हैं, उसे आस्था और शक्ति देते हैं और उसके लकवाग्रस्त पैर में फिर से संवेदना आने लगती है। श्रमिक शिविर की वार्डन को लगता है कि कहीं वह जेल में ही न मर जाए, इसी डर से उसे मेडिकल पैरोल दे देती है। घर लौटने पर चेन जिंग के पास डॉक्टर को दिखाने के लिए पैसे नहीं होते, लेकिन वह परमेश्वर पर अपना भरोसा बनाए रखती है। चमत्कारिक रूप से, दो साल बाद वह पूरी तरह से ठीक हो जाती है। इस दौरान वह वास्तव में परमेश्वर की सर्वशक्तिमत्ता और संप्रभुता महसूस करती है और यह कि केवल परमेश्वर ही मानव जीवन का स्रोत है। बाद में वह सुसमाचार का प्रचार करना और परमेश्वर के प्रेम का मूल्य चुकाने के लिए उसकी गवाही देना जारी रखती है।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 4 : मसीह-विरोधियों को उजागर करना से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

उत्तर यहाँ दें

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें