ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न के तथ्य, एपिसोड 3 : ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न का एक तथ्यात्मक रिकॉर्ड (भाग 3)
18 जनवरी, 2026
बरसों से सीसीपी ने सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का दमन और उत्पीड़न किया है। कलीसिया को पूरी तरह कुचलने और मिटाने के लिए, सितंबर 2020 में, सीसीपी ने कलीसिया के खिलाफ एक राष्ट्रीय तीन-वर्षीय "पूर्ण युद्ध" शुरू करने के लिए गुप्त सम्मेलन किया, कलीसिया के दमन और उत्पीड़न को धार्मिक विश्वास पर अपनी दमनात्मक कार्रवाई में सर्वोच्च प्राथमिकता बना दिया। कलीसिया के ईसाइयों, खासकर हर स्तर के अगुआओं और मुख्य सदस्यों को गिरफ्तारी का प्रमुख लक्ष्य बनाया गया। "पूर्ण युद्ध" के दौरान, देश भर में समन्वित गिरफ्तारियों की कई लहरें चलीं। 38,607 लोग गिरफ्तार हुए; जिनमें से 17,160 को यातना या जबरन ब्रेनवॉश झेलना पड़ा, 6,115 को सजा हुई और कम से कम 46 की उत्पीड़न से मौत हो गई। अनगिनत अन्य लोग लापता हो गए, उनका संपर्क टूट गया या वे भागने को मजबूर हुए। यह रिपोर्ट "पूर्ण युद्ध" का विहंगावलोकन देते हुए, इन तीन वर्षों में ईसाइयों पर सीसीपी के खूनी दमन को उजागर करेगी।
00:21 सीसीपी के सत्तर से अधिक वर्षों के अत्याचार : खून और आँसुओं का एक ईसाई वृत्तांत
03:51 8. अंतरराष्ट्रीय दमन : जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए किसी भी हद तक जाना
05:00 (1) "ऑनलाइन जाँच, विदेशी जाँच" और "एक व्यक्ति, एक योजना" की दमनकारी पहल को लागू करना
12:24 (2) दुनिया भर में दमनकारी सीसीपी शासन का विस्तार करने के लिए "विदेशी पुलिस सेवा स्टेशन" स्थापित करना
16:23 (3) अंतरराष्ट्रीय दमन को अंजाम देने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रॉक्सी विकसित करना
25:23 (4) विदेशों से ईसाइयों को लगातार खदेड़कर चीन भेजना, उनसे उनके जीने का अधिकार छीनना
34:26 9. आस्था को "पूरी तरह खत्म" करने के लिए व्यवस्थित जबरन वैचारिक परिवर्तन और हिंसक ब्रेनवाशिंग
36:37 (1) देश से प्रेम करने और पार्टी से प्रेम करने की लाल शिक्षा के जरिए वैचारिक परिवर्तन; पार्टी संस्कृति के जरिए ब्रेनवाशिंग
47:16 (2) ईसाइयों को तीन या पाँच कथनों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जाता है; इनकार करने वालों को हिंसक यातना और क्रूरता का शिकार बनाया जाता है