ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न के तथ्य, एपिसोड 1 : ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न का एक तथ्यात्मक रिकॉर्ड (भाग 1)

30 नवम्बर, 2025

सीसीपी, एक नास्तिक मार्क्सवादी पार्टी, 70 से अधिक वर्षों से शासन कर रही है। इस दौरान, हर पार्टी नेता ने लगातार धार्मिक विश्वास का उत्पीड़न किया है, यह विचारधारा काफी हद तक एक समान बनी हुई है। वे लगातार क्रूर नीतियाँ लागू करते हैं और अनगिनत गुप्त दस्तावेज जारी करते हैं। वे सरकारी तंत्र में हेरफेर करते हैं ताकि धार्मिक विश्वास को खत्म करने की केंद्र सरकार की नीति को लागू किया जा सके। इसके कारण लाखों धार्मिक विश्वासियों का कत्लेआम और उत्पीड़न हुआ है।

00:19 सीसीपी के सत्तर से अधिक वर्षों के अत्याचार : खून और आँसुओं का एक ईसाई वृत्तांत

03:23 I. माओत्से तुंग का युग : थ्री-सेल्फ पेट्रियोटिक मूवमेंट की शुरुआत और सभी धार्मिक समूहों का सफाया

10:31 II. डेंग शियाओपिंग का युग : सुधार और खुलेपन के साथ-साथ धार्मिक उत्पीड़न

16:18 III. जियांग जेमिन का युग : दस्तावेज संख्या 50 जारी करना, 610 कार्यालय की स्थापना और प्रोजेक्ट 807 की तैनाती

20:28 IV. हू जिंताओ का युग : जियांग जेमिन की धार्मिक नीतियों को जारी रखना और तेज करना

20:37 1. सार्स महामारी : धार्मिक विश्वास का निरंतर उत्पीड़न जारी

22:45 2. "धार्मिक मामलों पर विनियम" लागू करना और "धार्मिक उग्रवाद" और "सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने" के नए आरोप गढ़ना

26:22 3. गोल्डन शील्ड प्रोजेक्ट : धार्मिक समूहों और असंतुष्टों ने एक अभूतपूर्व विपदा का सामना किया

38:10 V. शी जिनपिंग का युग : शी जिनपिंग का "चीनी सपना"

39:01 1. माओ-युग के "फेंगकिआओ अनुभव" और "सामूहिक दंड" नीति को पुनर्जीवित और उन्नत करना

45:30 2. जनमत में हेरफेर करने और एक "सार्वजनिक दुश्मन" बनाने के लिए झाओयुआन मामले को गढ़ना

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न के तथ्य, एपिसोड 3 : ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न का एक तथ्यात्मक रिकॉर्ड (भाग 3)

बरसों से सीसीपी ने सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का दमन और उत्पीड़न किया है। कलीसिया को पूरी तरह कुचलने और मिटाने के लिए, सितंबर 2020...

ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न के तथ्य, एपिसोड 2 : ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न का एक तथ्यात्मक रिकॉर्ड (भाग 2)

सत्ता में आने के बाद से, सीसीपी ने अनगिनत राजनीतिक आंदोलन चलाए हैं और धार्मिक विश्वास को बदनाम, विकृत और कलंकित किया है। इसने आस्था का...

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें