Christian Dance | मैंने परमेश्वर का अनुसरण करने का संकल्प लिया है | Praise Song
26 मई, 2025
1
इस क्षण तक परमेश्वर पर विश्वास किया है मैंने
और आखिरकार रोशनी देख ली है मैंने।
उत्पीड़न और क्लेशों का पथरीला रास्ता रहा है यह।
पीड़ादायी है हमेशा भागते रहना,
मेरे पास नहीं है सिर रखने के लिए कोई जगह।
सो नहीं पाया हूँ मैं, बहुत सारी रातें मैंने प्रार्थना में बिताई हैं।
सांसारिक लोगों ने मुझे त्याग दिया;
मेरे प्रियजन मुझसे दूर रहते हैं।
कड़वे और मीठे अनुभवों से गुजरकर सागर भर रोया हूँ मैं।
केवल नाम की है स्वतंत्रता।
मानवाधिकार कहाँ हैं?
पूरी तरह से नफरत करता हूँ मैं शैतान से
और तरसता हूँ मसीह की सत्ता आने के लिए।
इस दुनिया का अंधकार और बुराई
जीवन की रोशनी खोजने के लिए
और भी अधिक प्रेरित करती है मुझे।
मसीह है सत्य, मार्ग और जीवन है
और अंत तक उसका अनुसरण करने का संकल्प लिया है मैंने!
2
परमेश्वर चरवाहों को मारता है और महान क्लेशों से गुजरते हैं हम।
सिर पर मंडराते हैं काले बादल और छा जाता है हवा में आतंक।
कई बार मैं बाघ की मांद में गिर गया
और मौत के मुंह से बच निकला।
परमेश्वर के वचनों ने मुझे सांत्वना दी, मेरे हृदय को शक्ति दी।
बहुत पीड़ा सहने के बाद
परमेश्वर की सुंदरता को गहराई से जानता हूँ मैं।
सभी पर संप्रभुता रखता है परमेश्वर,
लेकिन दयनीय है मनुष्य की आस्था।
भट्ठी के परीक्षणों से लोगों को होता है बहुत लाभ।
मैं शैतान की असलियत देखता हूँ
और बड़े लाल अजगर से और भी अधिक नफरत करता हूँ।
नीच और बर्बर बड़ा लाल अजगर
अनगिनत आत्माओं को भ्रष्ट कर और निगल चुका है।
आसान नहीं है सत्य और जीवन पाना;
मुझे अवश्य ही परमेश्वर से प्रेम करना चाहिए
और उसके हृदय को और भी अधिक सांत्वना देनी चाहिए!
3
जब परमेश्वर के कार्य को याद करता हूँ मैं
तो गहराई से महसूस करता हूँ मैं कि कितना दयालु है परमेश्वर।
उसका न्याय स्वीकारने के माध्यम से
स्वभावगत परिवर्तन से गुजरा हूँ मैं।
ताड़ना और शोधनों के कष्टों से
परमेश्वर के बारे में गहन ज्ञान मिलता है।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर में मेरा विश्वास
कर पाना सचमुच सम्मान की बात है।
परमेश्वर का गुणगान करना और उसकी गवाही देना
मेरे हृदय को देता है सांत्वना;
अपने कर्तव्य को वफादारी से करना भले ही है मुश्किल,
लेकिन यह खुशी देता है मुझे।
छोटा है जीवन और परमेश्वर से प्रेम करना है सबसे बड़ा आनंद।
अब जब परमेश्वर की सेवा करने में सक्षम हूँ मैं
तो संतुष्ट है मेरा दिल!
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने बचाया है मुझे
और सच्चा जीवन दिया है मुझे।
पूरी हो गई है मेरी लंबे समय से पोषित इच्छा
और कल की ओर प्रयास करूँगा मैं!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो