Hindi Sermon Series: Seeking True Faith | मनुष्य को बचाने के लिए परमेश्वर को तीन चरणों का कार्य करने की क्या जरूरत है?

04 जून, 2023

व्यवस्था के युग में, पृथ्वी पर सही ढंग से जीने में लोगों की मदद करने के लिए, यहोवा परमेश्वर ने व्यवस्थाएं जारी करने का कार्य किया। इसलिए इस्राएलियों ने मान लिया कि परमेश्वर का व्यवस्था का युग पूरा हो जाने के बाद, उन्हें बस व्यवस्थाओं का पालन करना होगा और वे बचा लिए जाएंगे, और जब मसीहा आएगा, तो उन्हें राज्य में ले जाया जाएगा। मगर, जब प्रभु यीशु सत्य व्यक्त करके छुटकारे का कार्य करने आया, तो यहूदी लोगों ने रोमन सरकार के साथ साँठगाँठ कर उसे सूली पर चढ़वा दिया। अनुग्रह के युग में, लोगों ने सोचा कि प्रभु यीशु के छुटकारे के कार्य से, उनके पाप माफ हो गए हैं और वे सदा के लिए बचाए जा चुके हैं, इसलिए प्रभु के वापस लौट आने पर उन्हें सीधे राज्य में ले जाया जाना चाहिए। अंत के दिनों में, प्रभु यीशु सर्वशक्तिमान परमेश्वर के रूप में वापस लौट आया है, और मनुष्य को शुद्ध करके पूरी तरह से बचाने के लिए सत्य व्यक्त करके न्याय-कार्य कर रहा है। धार्मिक संसार शैतान की सत्ता के साथ गठजोड़ कर उसे फिर से सूली पर चढ़ा रहा है। ऐसा क्यों है कि मनुष्य परमेश्वर के कार्य के प्रत्येक चरण को नकार कर उसकी निंदा करता है? और उसके उद्धार कार्य का तीन चरणों में किया जाना क्यों जरूरी है? सच्ची आस्था की खोज की यह कड़ी सत्य को खोजने और जवाब पाने के लिए आपका मार्गदर्शन करेगी।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें