Hindi Christian Movie "वे कौन हैं जो वापस आए हैं" अंश 1 : सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में अंतर कैसे करें 1
18 सितम्बर, 2018
अब हम अंत के दिनों के आखिरी दौर में हैं और परमेश्वर की वापसी के बारे में बाइबल में दी गईं सभी भविष्यवाणियाँ अब पूरी हो चुकी हैं। बहुत से लोग झूठे मसीहों द्वारा धोखा दिए जाने के डर से अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं और खुद को अपने तक सीमित रखते हैं। यहाँ तक कि यदि वे किसी से यह सुन भी लेते हैं कि प्रभु वापस आ गया है, तो भी वे जाकर खोज या जाँच नहीं करते हैं, और इसके अलावा वे मानते हैं कि जो कोई धर्मोपदेश यह कहता है कि प्रभु देह में लौट आया है वह झूठा और कपटी है। हमें सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में अंतर और प्रभु यीशु की वापसी का स्वागत कैसे करना चाहिए? जवाब इस वीडियो में पायें।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो