Christian Dance | पूरी कायनात गूँजती है परमेश्वर की स्तुति से | Praise Song

28 जुलाई, 2024

1

इतने सारे गानों और खूबसूरत नृत्यों से भरकर,

पूरा ब्रह्मांड स्तुति का एक लहरदार सागर बन गया है।

सितारे उछलते हैं और चाँद मुस्कुराता है,

कायनात स्तुति से भरी पड़ी है और हम खुशी से नाचते हैं!

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह,

पृथ्वी पर प्रकट हुआ है और उसने कई सत्य व्यक्त किए हैं,

और हर देश, हर संप्रदाय को हिलाकर रख दिया है।

हर देश और हर जगह से चुने हुए लोगों ने परमेश्वर

की आवाज सुनी और आराधना में उसके सिंहासन की ओर मुड़ गए।

सिय्योन में परमेश्वर ने ब्रह्माण्ड की ओर अपना चेहरा किया,

और अपनी धार्मिकता, अपनी पवित्रता को प्रकट किया।

परमेश्वर के लोग खुशी से भरे हुए हैं

और वे बिना रुके परमेश्वर की स्तुति करते हैं।

2

परमेश्वर से प्रेम करने के लिए,

हमें एक सच्चा दिल अर्पित करना चाहिए,

वफादारी से अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए

और परमेश्वर के इरादों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

भाइयों और बहनों के दिल आपस में जुड़े होते हैं।

सब एक साथ परमेश्वर की स्तुति करते हैं —

पुरुष और महिलाएं, जवान और बूढ़े।

तुम एक गीत पेश करो और मैं नाचूँगा;

तुम परमेश्वर के हक में गवाही दो और मैं सहयोग करूँगा।

हमने शैतानी बड़े लाल अजगर को शर्मिंदा करते हैं,

और सर्वशक्तिमान सच्चे परमेश्वर के नाम का सम्मान करते हैं।

हम सभी ने परमेश्वर के कार्य के माध्यम से

उसके धार्मिक स्वभाव को देखा है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर एक धार्मिक परमेश्वर है।

परमेश्वर के लोगों ने उसका महिमामय चेहरा देखा है,

और वे सभी उसे प्यार करना और उसे संतुष्ट करना चाहते हैं।

परमेश्वर के लोग हमेशा के लिए

परमेश्वर के प्रति वफादार रहने के लिए तैयार हैं।

3

परमेश्वर पृथ्वी पर महिमा प्राप्त करता है,

सभी देश और लोग खुश हैं,

राज्य का जीवन बहुत सुंदर है!

एक नया स्वर्ग, एक नई पृथ्वी, एक नया राज्य,

हम परमेश्वर के लिए नाचते और गाते हैं, यह बहुत खुशी की बात है।

परमेश्वर के लिए सबसे सुंदर गीत गाए जाते हैं,

परमेश्वर के लिए सबसे सुंदर नृत्य किया जाता है।

हम अपने सच्चे दिल को परमेश्वर को अर्पित करते हैं

और हम उसे पूरी तरह से और ईमानदारी से प्यार करते हैं।

परमेश्वर के लोग पूरी सृष्टि के साथ-साथ परमेश्वर की स्तुति करते हैं,

वे बिना रुके हमेशा परमेश्वर की स्तुति करते रहते हैं!

हे सिय्योन, तेरी महिमा अपार है!

परमेश्वर का निवास शानदार ढंग से चमकता है,

इसकी शानदार रोशनी पूरी कायनात में फैलती है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के चेहरे पर एक मुस्कान है,

और वह अपने सिंहासन पर बैठे हुए

ब्रह्मांड के नवीकरण को देखता है।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें