परमेश्वर के हृदय को कौन समझ सकता है? | Hindi Christian Song With Lyrics
09 अप्रैल, 2020
धरती पर ईश्वर हमेशा ख़ामोश है।
चाहे मानव कितना भी बेरहम हो,
ईश्वर कुछ भी दिल पर नहीं लेता है,
पूरा करता है कार्य जो परमपिता ने है दिया।
किसने पहचानी ईश्वर की सुन्दरता?
किसे है परवाह परमेश्वर पिता के
बोझ की उसके पुत्र से ज़्यादा?
कौन जानता है पिता की इच्छा को?
ओ मानव! कब तुम सब ईश्वर के दिल की परवाह करोगे,
या समझोगे कि ईश्वर क्या चाहता है?
जब ईश्वर आता है ज़मीं पर,
वो मानव के कष्टों को झेलता है।
पर ईश्वर खुद निर्दोष है,
क्यों उसे मानव की तरह दर्द झेलना पड़ता है?
कौन ईश्वर का दिल समझता है?
वो मानव को इतना देता है।
उसके दिल का कैसे मानव प्रतिदान देगा?
उसके दिल का कैसे मानव प्रतिदान देगा?
II
ईश्वर का आत्मा स्वर्ग में अशांत है।
धरती पर पुत्र करता है प्रार्थना निरन्तर
परमपिता की इच्छा के लिए,
उसका दिल बेहद बेचैन रहता है।
बेटे के लिए परमपिता का प्रेम कौन जानता है,
कितना याद करता है पुत्र परमपिता को?
स्वर्ग और धरती के बीच बँटा,
आत्मा से जुड़े, वे निहारते एक-दूजे को।
III
पिता और पुत्र एक दूजे पर सदा निर्भर हैं।
फिर वे क्यों अलग हुए,
एक स्वर्ग में और एक ज़मीं पर?
पिता पुत्र से, और पुत्र पिता से प्रेम करता है।
क्यों उसे व्यग्रता से प्रतीक्षा करनी चाहिए?
कई दिनों तक परमपिता तड़पा है,
हालांकि वे बहुत दिनों से जुदा नहीं हैं,
वो करता है इंतज़ार अपने पुत्र के लौटने का।
IV
वो ख़ामोशी से बैठा देखता है,
अपने पुत्र के लौटने की राह।
कब वो फिर से मिलेगा
अपने पुत्र से जो ज़मीं पर भटकता है?
जब वे दोबारा साथ होंगे, तो ये होगा सदा के लिए।
पर वो कैसे हज़ारों दिन और रात
सह सकता है जब हो
एक स्वर्ग में और एक ज़मीं पर?
जब ईश्वर आता है ज़मीं पर,
वो मानव के कष्टों को झेलता है।
पर ईश्वर खुद निर्दोष है,
क्यों उसे मानव की तरह दर्द झेलना पड़ता है?
कौन ईश्वर का दिल समझता है?
वो मानव को इतना देता है।
उसके दिल का कैसे मानव प्रतिदान देगा?
उसके दिल का कैसे मानव प्रतिदान देगा?
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song With Lyrics | परमेश्वर का सच्चा प्रेम पाने की खोज करनी चाहिए तुम्हें
https://hi.godfootsteps.org/videos/have-true-love-for-God-lrc.html
Hindi Christian Song 2020 | जीवन को परमेश्वर के वचनों से भरो (Lyrics)
https://hi.godfootsteps.org/videos/fill-life-with-God-s-word-lrc.html
Hindi Christian Song 2020 | अंत के दिनों का कार्य ख़ासकर इंसान को जीवन देने के लिए है (Lyrics)
https://hi.godfootsteps.org/videos/last-days-work-give-man-life-lrc.html
Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर विश्वास को पूर्ण बनाता है (Lyrics)
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-makes-perfect-is-faith-lrc.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो