Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर विश्वास को पूर्ण बनाता है (Lyrics)
30 मार्च, 2020
उत्कृष्ट आस्था और प्रेम की उम्मीद तुम से की जाती है
कार्य के इस चरण में।
ग़र लापरवाह हुए तुम लड़खड़ा सकते हो
क्योंकि ये कार्य अब पहले सा नहीं।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
जिसे ना कोई देख सके, और ना कोई छू सका।
ईश्वर वचन को बदले आस्था, प्रेम और जीवन में।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
होगा करना सामना लोगों को सैंकड़ों बार शुद्धिकरण का,
होगा अय्यूब से भी ज़्यादा आस्था रखना।
यातनाएं उन्हें सहनी होंगी, परमेश्वर से बिना दूर हुए।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
जिसे ना कोई देख सके, और ना कोई छू सका।
ईश्वर वचन को बदले आस्था, प्रेम और जीवन में।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
जब लोग हों आज्ञाकारी मरने तक आस्था सहित,
तब होगा पूर्ण ईश्वर के कार्य का यह चरण।
ये आसां नहीं जितना तुम सबको लगता है।
लोगों के मत से जितना भिन्न,
उतना ही गहरा महत्व इसका...
इन बातों पर विचार करो!
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
जिसे ना कोई देख सके, और ना कोई छू सका।
ईश्वर वचन को बदले आस्था, प्रेम और जीवन में।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
जिसे ना कोई देख सके, और ना कोई छू सका।
ईश्वर वचन को बदले आस्था, प्रेम और जीवन में।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
परमेश्वर परिपूर्ण मानव की आस्था को कर रहा।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के आशीषों के प्रति अय्यूब का मनोभाव
Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर ने अपना सारा प्रेम दिया है मानवता को
Hindi Christian Worship Song | केवल परमेश्वर के पास है जीवन का मार्ग
Hindi Christian Worship Song | सभी चीज़ें हैं प्रकटीकरण सृष्टिकर्ता के अधिकार का
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो