Hindi Christian Testimony Video | जब मैं अट्ठारह बरस की थी
10 अक्टूबर, 2020
18 बरस की उम्र में, यिलियन को उसकी आस्था की वजह से सीसीपी द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया था। उन्होंने उसे अपमानित करने और यातना देने, लुभाने और फुसलाने, उससे परमेश्वर को धोखा दिलवाने और भाई-बहनों के साथ गद्दारी करवाने के लिए हर तरह की चाल चली। उसने इन तकलीफ़ों के दौर में बार-बार प्रार्थना की और परमेश्वर को पुकारा...। यिलियन ने परमेश्वर के वचनों के मार्गदर्शन में शैतान पर किस तरह विजय पायी? यह जानने के लिए देखें जब मैं अट्ठारह बरस की थी।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो