Hindi Sermon Series: Seeking True Faith | देहधारण क्या होता है?

08 दिसम्बर, 2021

दो हजार साल पहले, जब प्रभु यीशु प्रचार करने और कार्य करने के लिए आया, तो यहूदी धर्म के मुख्य याजकों, शास्त्रियों और फरीसियों ने उसे एक सामान्य व्यक्ति करार दे दिया। उन्होंने प्रभु यीशु का विरोध करने, तिरस्कार करने और उसकी निंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अंतत: उसे सूली पर चढ़ाने का जघन्य अपराध किया। आज सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रकट होकर मनुष्य के पुत्र के रूप में कार्य कर रहा है, फिर भी अनेक लोगों को देहधारी परमेश्वर के बारे में ज्ञान नहीं है, वे सर्वशक्तिमान परमेश्वर को एक सामान्य व्यक्ति समझते हैं, सच्चे मार्ग की जाँच से इंकार करते हैं, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की निंदा और घोर विरोध करते हैं और ऐसा करके परमेश्वर को फिर से सूली पर चढ़ाने का अपराध कर रहे हैं। इंसान ने परमेश्वर के दोनों देहधारण की निंदा कर उन्हें क्यों नकारा? क्योंकि लोगों में परमेश्वर का ज्ञान नहीं है, सत्य क्या है, उन्हें इसकी समझ नहीं है और देहधारण के गूढ़ रहस्य की समझ तो बिल्कुल ही नहीं है। तो, वास्तव में देहधारण क्या है? देहधारण को हमें कैसे समझना चाहिए? सच्ची आस्था की खोज की इस कड़ी में, हम देहधारण के रहस्य को समझने के लिए एक साथ सत्य की खोज करेंगे।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 4 : मसीह-विरोधियों को उजागर करना से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें