Hindi Christian Devotional Song | कलीसिया में हम साथ एकत्र होते हैं (Lyrics)

05 जनवरी, 2020

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

परमेश्वर से प्रेम करने वाले हैं सभी यहाँ।

हम उसके वचन को पढ़ते,

सच की संगति करते हैं।

हमारे दिलों में है भरी, मधुरता और ख़ुशी।

पछतावा लाती हैं यादें अतीत की।

अब जान के एक दूसरे को,

हम ईश-प्रेम में रहते हैं।

बिना किसी पक्षपात, बाधाओं या दूरियों के,

एक परिवार हम, आपस में प्रेम करते हैं।

नहीं कोई जगह बीच में,

ऐसे हमारे दिल जुड़े।

एक साथ हम,

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

हमारी भाषाएँ हैं अलग पर दिल हैं जुड़े।

परमेश्वर के वचनों में हमारी खोज एक है।

ईश-प्रेम की गवाही देते हम,

अनुभव साझा करते हैं।

अब सच का अनुसरण करते हम,

उसके वचनों में जीते।

संभावना हमारी असीम है,

प्रकाश और जीवन से भरी।

कड़ी मेहनत साथ करते हैं,

आगे बढ़ते हैं सभी।

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

एक साथ हम,

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

लेकिन जल्द ही राहें अलग हो जाएँगी हमारी,

क्योंकि परमेश्वर के आदेश को हम वहन करते हैं।

परमेश्वर की गवाही देने हम अपने रस्ते जायेंगे।

उसके प्रेम से जगती है, हममें गहरी भक्ति।

हंसते हैं हम जब एक दूसरे के साथ होते हैं।

हौसला देते हैं एक-दूसरे को जब दूर होते हैं।

बेहतर कल के लिए अपनी शक्ति काम में लाते हैं।

परमेश्वर के वफादार,

हम मसीह का अनुसरण करते।

एक साथ हम,

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Hindi Christian Devotional Song | परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम (Music Video)

https://hi.godfootsteps.org/videos/singing-songs-of-love-for-God-mv.html

Hindi Christian Devotional Song | कोई थाह लगा नहीं सकता परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य (Lyrics)

https://hi.godfootsteps.org/videos/no-one-can-fathom-God-s-authority-lrc.html

Hindi Christian Devotional Song | पूर्ण कैसे किए जाएँ (Lyrics)

https://hi.godfootsteps.org/videos/how-to-be-perfected-lrc.html

Hindi Christian Devotional Song | परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे (Lyrics)

https://hi.godfootsteps.org/videos/God-hopes-mankind-continue-to-live-lrc.html

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें