Christian Dance | परमेश्वर की स्तुति करने हम खुशी से एकत्रित होते हैं | Praise Song

23 अप्रैल, 2024

1

परमेश्वर की स्तुति करने हम एकत्रित होते हैं,

और हम बहुत खुश हैं।

हम देहधारण करने और नया युग शुरू करने के लिए

परमेश्वर की स्तुति करते हैं।

परमेश्वर इंसानों के बीच खुद कार्य करता और बोलता है,

वह इंसान की अधार्मिकता का न्याय करता

और हमारी भ्रष्टता को उजागर करता है।

हम परमेश्वर के पद-चिन्हों पर चलते हैं

और स्वर्ग के राज्य के भोज में शामिल होते हैं।

आपने-सामने होकर, हम परमेश्वर के प्रकटन को देखते हैं।

उसका स्वभाव दयालु, प्रतापी और धर्मी है।

स्तुति करो, खुश हो जाओ! परमेश्वर विजयी होकर लौटा है।

2

हम परमेश्वर के वचनों को खाते-पीते हैं, परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं,

और हमारे दिलों में मजबूती है।

सत्य को जानकर, हम प्रकाशित हो चुके हैं

और हमारे पास अनुसरण का एक मार्ग है।

सत्य का अभ्यास करने और परमेश्वर को संतुष्ट करने से

हमारे मन को शांति मिलती है।

जब हम स्तुति करते हैं और उसकी गवाही देते हैं,

तो हम धन्य होते हैं।

हम परमेश्वर के न्याय से गुज़रते हैं

और वह हमारी भ्रष्टता को शुद्ध कर रहा है।

उसका धर्मी स्वभाव बहुत प्यारा है।

हमने परमेश्वर के सच्चे प्रेम को चखा है

और उसके महान उद्धार को हासिल किया है।

स्तुति करो, खुश हो जाओ! परमेश्वर विजयी होकर लौटा है।

3

परमेश्वर ने शैतान को हराया है और

विजेताओं का एक समूह बनाया है।

बड़े लाल अजगर को पूरी तरह से

अपमानित कर परास्त किया गया है।

परमेश्वर के कार्य मानवजाति के लिए

सम्पूर्णता से प्रकट किये गए हैं।

हम देखते हैं कि परमेश्वर बहुत बुद्धिमान और सर्वशक्तिमान है।

परमेश्वर के उद्धार का अनुग्रह विस्तृत है।

पूरी तरह से आश्वस्त होकर, हम उपासना में झुकते हैं।

हमारे उद्धार के लिए परमेश्वर के न्याय, शुद्धिकरण का धन्यवाद।

स्तुति करो, खुश हो जाओ! परमेश्वर विजयी होकर लौटा है।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें