Hindi Christian Song | सत्य जीवन का सबसे ऊंचा सूत्र है (Lyrics)
02 जून, 2020
अधिक देखें परमेश्वर के वचनों के भजन
https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhfuIJjiRPDakv36LcacfYRD
सत्य जीवन के सब सूत्रों में सबसे सच्चा है,
और मानवता में सबसे ऊंचा है।
जीवन का वह सूत्र है क्योंकि वो है,
वो है जो परमेश्वर इंसान से चाहता और वह काम जो उसने खुद किया है,
परमेश्वर इंसान से चाहता और वह काम जो उसने खुद किया है।
यह किन्हीं बातों से बनाई उक्ति नहीं है,
ना कहावत किसी महत की, महत की।
पर यह कथन है मानव जाति को,
आकाश और धरती के स्वामी का।
ये मनुष्यों द्वारा जोड़े गए शब्द नहीं,
यह जीवन है प्रभु का, स्वयं प्रभु।
इसलिए जीवन के सब सूत्रों में सबसे ऊंचा है।
सत्य का अभ्यास है फर्ज अपने पूरे करना,
और परमेश्वर की अपेक्षाओं को पूरा करना।
इन "अपेक्षाओं" का मर्म है सबसे असली सत्य,
ना कि खाली सिद्धांत जो हो नायाब।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो