Hindi Christian Song | आज का सत्य उन्हें दिया जाता है जो उसके लिए लालसा और उसकी खोज करते हैं
27 फ़रवरी, 2020
तुम परमेश्वर के बहुत से कार्य से होकर गुज़रे हो,
फिर भी नहीं बदले और ना ही शुद्ध किए गए हो।
तुम अभी भी शैतान के अधीन रहते हो
और परमेश्वर को समर्पित नहीं होते हो।
तुम पर विजय प्राप्त की गई है
लेकिन तुम पूर्ण नहीं किये गये हो।
तुम जीवन का अनुसरण नहीं करते
ना परमेश्वर के कार्य के ज्ञान का,
खोजते हो केवल क्षणिक सुख और आराम।
इसलिए, तुम्हारा स्वभाव नहीं बदला है।
तुमने फिर से प्राप्त नहीं की है वो छवि
जिसमें परमेश्वर ने मानव को बनाया था।
तुम चलती फिरती लाश हो, बिना आत्मा के।
परमेश्वर पतरस के समान लोगों को चाहता है,
ऐसे लोग जो पूर्ण बनाए जाने का अनुसरण करते हैं।
आज का सत्य उन्हें दिया जाता है
जो उसकी लालसा और खोज करते हैं।
उद्धार उन्हें दिया जाता है जो बचाए जाना चाहते हैं,
ये सिर्फ़ तुम लोगों द्वारा ग्रहण करने के लिए नहीं है,
परंतु इसलिए ताकि तुम लोग परमेश्वर द्वारा ग्रहण किए जाओ।
तुम लोग परमेश्वर को ग्रहण करते हो
ताकि परमेश्वर तुम लोगों को ग्रहण कर सके।
वे जो कभी अनुसरण नहीं करते
पवित्रता को प्राप्त करने का,
जो कभी अनुसरण नहीं करते,
आत्मा में विषयों के ज्ञान का,
सत्य का अनुसरण नहीं करते,
संतुष्ट हैं केवल विजय पा लिए जाने से
नकारात्मक पहलू पर,
असमर्थ हैं सत्य को जीने में,
उसे प्रकट करने में,
और पवित्र लोग बनने में,
ये वे लोग हैं
जिन्हें बचाया नहीं गया है।
परमेश्वर पतरस के समान लोगों को चाहता है,
ऐसे लोग जो पूर्ण बनाए जाने का अनुसरण करते हैं।
आज का सत्य उन्हें दिया जाता है
जो उसकी लालसा और खोज करते हैं।
उद्धार उन्हें दिया जाता है जो बचाए जाना चाहते हैं,
ये सिर्फ़ तुम लोगों द्वारा ग्रहण करने के लिए नहीं है,
परंतु इसलिए ताकि तुम लोग परमेश्वर द्वारा ग्रहण किए जाओ।
तुम लोग परमेश्वर को ग्रहण करते हो
ताकि परमेश्वर तुम लोगों को ग्रहण कर सके।
आज, परमेश्वर ने कहे हैं
ये सारे वचन तुम लोगों से।
तुम लोगों ने सुना है और
तुम्हें अभ्यास करना है
इनके अनुसार।
जब तुम लोग इन्हें जी सकोगे,
इन वचनों के द्वारा परमेश्वर तुम लोगों को ग्रहण कर लेगा।
उस समय, तुम लोगों ने
इन वचनों को ग्रहण कर लिया होगा।
दूसरे शब्दों में,
तुम लोगों ने सर्वोच्च उद्धार को ग्रहण किया है।
तुम्हें शुद्ध कर दिए जाने के बाद,
तुम लोग सच्चे मानव हो जाओगे।
परमेश्वर पतरस के समान लोगों को चाहता है,
ऐसे लोग जो पूर्ण बनाए जाने का अनुसरण करते हैं।
आज का सत्य उन्हें दिया जाता है
जो उसकी लालसा और खोज करते हैं।
उद्धार उन्हें दिया जाता है जो बचाए जाना चाहते हैं,
ये सिर्फ़ तुम लोगों द्वारा ग्रहण करने के लिए नहीं है,
परंतु इसलिए ताकि तुम लोग परमेश्वर द्वारा ग्रहण किए जाओ।
तुम लोग परमेश्वर को ग्रहण करते हो
ताकि परमेश्वर तुम लोगों को ग्रहण कर सके।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song | ख़ामोशी से आता है हमारे मध्य परमेश्वर | The Judgement Day Has Come
New Hindi Christian Song | शुद्ध हो चुके हैं जो वही विश्राम में प्रवेश करेंगे
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो