बहुत कम लोग हैं परमेश्वर के अनुरूप | Hindi Christian Song With Lyrics

24 मार्च, 2020

ईश्वर ने किए हैं बहुत कार्य मानव के बीच में।

जो वचन उसने कहे हैं वो बहुत हैं,

मानव के उद्धार के लिए हैं,

मानव के ईश्वर के अनुरूप होने के लिए।

फिर भी परमेश्वर ने प्राप्त किए हैं कुछ लोग

जो एक जैसा सोचते हैं धरती पर।

वो कहता है, मानव उसके वचनों को सहेजता नहीं।

क्योंकि वे परमेश्वर के अनुरूप नहीं हैं।

परमेश्वर का कार्य केवल इसलिए नहीं है कि मानव उसकी आराधना करे।

उससे अधिक महत्वपूर्ण है ताकि मानव परमेश्वर के अनुरूप हो सके।

हाँ, ताकि मानव परमेश्वर के अनुरूप हो सके।

जो हैं भ्रष्ट वो सब रहते हैं शैतान के चंगुल में,

देह में और स्वार्थी इच्छाओं में।

कोई एक भी नहीं है परमेश्वर के अनुरूप।

कुछ ऐसे हैं जो कहते हैं कि वे हैं अनुरूप,

पर वे अस्पष्ट प्रतिमाओं की आराधना करते हैं।

वे स्वीकार करते हैं परमेश्वर का नाम है पवित्र,

पर चलते हैं उस राह पर जो है उसके विरुद्ध।

वो बात करते हैं दम्भ के साथ, और हैं आत्मविश्वासी

क्योंकि वे सब हैं उसके विरुद्ध,

उसके अनुरूप नहीं हैं।

परमेश्वर का कार्य केवल इसलिए नहीं है कि मानव उसकी आराधना करे।

उससे अधिक महत्वपूर्ण है ताकि मानव परमेश्वर के अनुरूप हो सके।

हाँ, ताकि मानव परमेश्वर के अनुरूप हो सके।

परमेश्वर का कार्य केवल इसलिए नहीं है कि मानव उसकी आराधना करे।

उससे अधिक महत्वपूर्ण है ताकि मानव परमेश्वर के अनुरूप हो सके।

हाँ, ताकि मानव परमेश्वर के अनुरूप हो सके।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Hindi Christian Song Collection – Praise and Worship Hymns

https://hi.godfootsteps.org/videos/christian-song-collection.html

Hindi Christian Song With Lyrics | परमेश्वर की इच्छा पूरी करने के लिए जीना सबसे सार्थक है

https://hi.godfootsteps.org/videos/living-to-carry-out-God-s-will-lrc.html

परमेश्वर मानता है इंसान को अपना सबसे प्रिय | Hindi Christian Song With Lyrics

https://youtu.be/cEPUX2ZTAlU

Hindi Christian Song With Lyrics | मैं हूँ बस एक अदना सृजित प्राणी

https://hi.godfootsteps.org/videos/a-tiny-created-being-lrc.html

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें