Hindi Christian Skit | सच कभी झूठ नहीं हो सकता | How to Discern the True Christ and False Christs
26 सितम्बर, 2019
प्रभु यीशु ने कहा है, "देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ" (प्रकाशितवाक्य 22:12)। (© BSI) अंत के दिन प्रभु के आगमन का स्वागत करने के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। जब धार्मिक सम्प्रदाय के विश्वासी झेंग हाओ’एन अपनी पत्नी को प्रभु के लौट आने की गवाही देते सुनता है, तो वह खोज और जाँच-पड़ताल करना चाहता है। लेकिन, उसकी कलीसिया का पादरी लगातार उसके काम में रुकावट डालता है, और बाइबल का यह पद सुनाता है "क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और बड़े चिह्न, और अद्भुत काम दिखाएँगे कि यदि हो सके तो चुने हुओं को भी भरमा दें" (मत्ती 24:24)। (© BSI) और कहता है कि जो कोई भी प्रभु के आगमन का प्रचार करता है, वह झूठा है। इससे झेंग हओ’एन उलझन में पड़ जाता है। लेकिन अपनी पत्नी की सहभागिता को सुनकर, वह सच्चे और झूठे मसीहों को पहचानने से संबंधित सत्य के पहलुओं को समझ जाता है, और अंतत: उलझन से बाहर आ जाता है... आशा है आप नाट्य-प्रस्तुति “सच कभी झूठ नहीं हो सकता” का आनंद लेंगे।
अनुशंसित:
Hindi Christian Skit | क्या आपने सच्चा प्रायश्चित किया है?
https://hi.godfootsteps.org/videos/have-you-truly-repented.html
Hindi Christian Skit | क्या हम उद्धार पाकर स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं?
https://hi.godfootsteps.org/videos/can-we-enter-kingdom-of-heaven.html
Hindi Christian Skit | ख़ुशफ़हमी | Do You Know the Criteria for Entering the Kingdom of Heaven?
https://hi.godfootsteps.org/videos/wishful-thinking.html
New Hindi Gospel Skit | दस्तक दे रहे हैं परमेश्वर | Have You Welcomed the Lord? (Hindi Dubbed)
https://hi.godfootsteps.org/videos/the-Lord-is-knocking.html
Whatsapp:
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। इस प्रस्तुति में दिखाई देने वाले अभिनेता लाभ-के-लिए-नहीं आधार पर अभिनय कर रहे हैं, और उन्हें किसी भी तरह से भुगतान नहीं किया गया है। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो