Hindi Christian Song | सत्य का अभ्यास करने के लिए कष्ट उठाने पर ईश्वर की प्रशंसा प्राप्त होती है
09 जुलाई, 2020
जब भी लोग सत्य का अभ्यास करतेया शुद्धिकरण से गुज़रते हैं,
जब भी आता ईश-कार्य,वे भयंकर दर्द सहते हैं।
जब भी उनका इम्तहान हो,एक युद्ध अंदर चलता है।
यही वो असली कीमत है जो वो चुकाते हैं।
ईश-वचनों को पढ़ के,सफर करके वो कीमत चुकाते हैं;
यही इंसान को करना चाहिए,यही उनका कर्तव्य है।
अपने अंदर की चीज़ों को :विचारों, योजनाओं,
धारणाओं, मंशाओं कोदूर करना सीखना चाहिए।
वे न करें ऐसा अगर,तो कितना कष्ट सह लें,
काम कर लें, व्यर्थ हो जाएगा सब।
तुम्हारी चुकाई कीमत कोईश्वर ने स्वीकारा है या नहीं,
इस बात से तय होता कितुममें बदलाव आया या नहीं,
तुमने सत्य पर अमल किया या नहीं,
अपनी मंशाओं की ख़िलाफ़त की या नहीं,
ईश-इच्छा की संतुष्टि पाने की खातिर,
उसका ज्ञान, उसके प्रति निष्ठापाने की खातिर।
तुम्हारे भीतर के बदलाव ही
तय करेंगे तुम्हारी मुश्किलों की कीमत।
जब बदलेगा स्वभाव, सत्य पर अमल करोगे,
तो तुम्हारे सारे कष्टईश्वर की स्वीकृति प्राप्त करेंगे।
अगर न बदला अंदर का स्वभाव तुम्हारा,
तो बाहर चाहे कितनी भी भाग-दौड़ की हो;
तुमने चाहे कितने भी कष्ट सहे हों,
तो व्यर्थ हो जाएगा सब,अगर पुष्टि न की ईश्वर ने।
तुम्हारी चुकाई कीमत कोईश्वर ने स्वीकारा है या नहीं,
इस बात से तय होता कितुममें बदलाव आया या नहीं,
तुमने सत्य पर अमल किया या नहीं,
अपनी मंशाओं की ख़िलाफ़त की या नहीं,
ईश-इच्छा की संतुष्टि पाने की खातिर,
उसका ज्ञान, उसके प्रति निष्ठापाने की खातिर।
'मेमने का अनुसरण करोऔर नए गीत गाओ' से
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो