Hindi Christian Testimony Video | सुसमाचार फैलाने का मेरा कर्तव्य अडिग है

18 सितम्बर, 2024

बचपन से ही मुख्य किरदार का परिवार गरीब था और लोगों की धौंस सहता था। जब वह प्रतिष्ठा और रुतबे वाले लोगों को देखती तो उनसे बात करने से डरती थी। परमेश्वर में विश्वास करने के बाद, जब भी वह प्रतिष्ठा और रुतबे वाले लोगों के सामने सुसमाचार फैलाती, तो यह सोचकर बेबस महसूस करती थी कि उसका परिवार कितना गरीब है, कैसे उसके पास कोई ज्ञान और रुतबा नहीं है, और वह ऊँचे रुतबे वालों की बराबरी नहीं कर सकती। जब उसे पता चला कि एक संभावित सुसमाचार प्राप्तकर्ता ने उसके छोटे रुतबे और हैसियत के कारण उसे नीची नजर से देखा और उससे नहीं मिलना चाहा, तो वह परेशान हो गई और कर्तव्य से पीछे हटना चाहा। बाद में, परमेश्वर के वचन पढ़कर उसका दृष्टिकोण बदल गया, और अब वो सुसमाचार फैलाते समय रुतबे और हैसियत के सामने बेबस महसूस नहीं करती।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें