Christian Song | "परमेश्वर के लिए प्रेम गीत गाना बंद नहीं कर सकते हम" | Choral Hymn

01 जुलाई, 2025

1

परमेश्वर के देहधारण का गायन करते हैं हम।

उसके सिंहासन के सम्मुख उठा लिए जाते हैं हम।

अब स्वर्ग की तरफ नहीं देखते कटु लालसा से हम।

क्योंकि सर्वशक्तिमान परमेश्वर रूबरू है हमसे।

हमारी चरवाही के लिए वह सत्य व्यक्त करता है,

वह हमारे बगल में है, कितना सच्चा, कितना असल।

आनंद लेते हर दिन उसके वचनों का हम।

है कितना मीठा एहसास सत्य को समझना।

परमेश्वर का प्यारा चेहरा देखकर,

हमारा दिल उसके लिए प्रेम से भर जाता है।

नाचते-गाते परमेश्वर की स्तुति में हम,

उसके प्यारेपन के बारे में जितना भी कहें कम है।

परमेश्वर के लिए प्रेम गीत गाना बंद नहीं कर सकते हम।

जितना ज़्यादा गाते हम, उतने ही मधुर भाव आते।

परमेश्वर के प्रति प्रेम के गीत जितना ज्यादा गाते,

उतना ही उससे प्रेम करते हम।

2

हम गाते हैं कि परमेश्वर अपना धार्मिक न्याय लाता है,

कि उसके वचन शुद्ध करते, बचाते हमें।

परमेश्वर के वचन उजागर करते इंसान की शैतानी प्रकृति,

और हमें नए लोगों में बदल देते।

त्याग दिया है हमने शैतान के प्रभाव को,

देख लिया है कि परमेश्वर का प्रेम बहुत असली है।

परमेश्वर की धार्मिकता और पवित्रता कितनी प्यारी हैं,

उनसे कितना भी प्रेम करें कम ही है।

आ नहीं सकता कुछ भी हमारे और परमेश्वर के बीच।

परमेश्वर के लिए प्रेम गीत गाना बंद नहीं कर सकते हम।

जितना ज़्यादा गाते हम, उतने ही मधुर भाव आते।

परमेश्वर के प्रति प्रेम के गीत जितना ज्यादा गाते,

उतना ही उससे प्रेम करते हम।

3

शासन करते राज्य के जीवन में परमेश्वर के वचन।

रोशनी के भीतर रहते हैं हम।

सत्य पाना कितना मुक्तिदायक है,

दिल और ईमानदारी से करते आराधना परमेश्वर की हम।

परमेश्वर के विश्वासपात्र बनने का प्रयत्न करते हुए हम,

निष्ठा से सेवा करते और उसके लिए भारी बोझ उठाते हैं हम।

पूरा करते कर्तव्य अपना पूरे दिल से,

परमेश्वर को प्रेम करने के मार्ग पर बढ़ रहे निरंतर हम।

परमेश्वर के लिए प्रेम गीत गाना बंद नहीं कर सकते हम।

जितना ज़्यादा गाते हम, उतने ही मधुर भाव आते।

परमेश्वर के प्रति प्रेम के गीत जितना ज्यादा गाते,

उतना ही उससे प्रेम करते हम।

अब हम परमेश्वर को प्रेम करने,

उसके प्रति समर्पण करने में सक्षम हैं,

जीना उसके लिये, प्रसन्नता है महानतम।

हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर करें स्तुति तेरी हम!

करेंगे आराधना तेरी अनंतकाल तक हम!

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 4 : मसीह-विरोधियों को उजागर करना से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

उत्तर यहाँ दें

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें