Christian Dance | आओ परमेश्वर की स्तुति में नाचें, गाएँ | Praise Song
13 मार्च, 2025
1
अंत के दिनों का मसीह प्रकट हुआ है
कार्य करने और इंसान को बचाने के लिए।
उसके वचन करें इन्सान का सिंचन और मार्गदर्शन
जो प्रकट करे परमेश्वर का प्रेम।
परमेश्वर के वचनों में है स्नेह और सामर्थ्य,
वे मेरे दिल को जीत लेते हैं।
मैं परमेश्वर के वचनों को खाता और पीता, उनका आनंद लेता हूँ,
भोज में शामिल होता हूँ।
उन्हें खाने-पीने, उन पर विचार और संगति करने से,
पवित्रात्मा मुझे प्रबुद्ध करता है, मैं सत्य समझ जाता हूँ।
त्याग कर सांसारिक बंधन, मैं फर्ज निभाता हूँ।
परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना कितनी बड़ी आशीष है!
आओ परमेश्वर की स्तुति में नाचें, गाएँ, परमेश्वर की स्तुति करें।
जीवन के पथ पर राह दिखाने के लिए
हम परमेश्वर का शुक्रिया करते हैं।
हम हर दिन परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते,
उसके सामने जीते हैं।
हम सदा परमेश्वर की धार्मिकता की स्तुति करेंगे
और उसकी गवाही देंगे।
2
तलवार से वचन परमेश्वर के, हमारी प्रकृति को प्रकट करते हैं।
हमारा घमंड, आत्मतुष्टि और कपट रोशनी में उजागर होते हैं।
न्याय, ताड़ना का अनुभव कर, मैं खुद को जान जाता हूँ।
मेरा भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध होता, मैं नया इन्सान बन जाता हूँ।
एक-दूसरे से मिलकर सामंजस्यपूर्ण ढंग से कार्य करते हुए
हम अपना कर्तव्य अच्छे से पूरा करते हैं।
हम असफल होते हैं, गिरते हैं, सत्य खोजते हैं।
परमेश्वर के वचनों का सत्य बहुत कीमती है, वह हमें शुद्ध करता है।
शैतान के प्रभाव से मुक्त होकर, हम परमेश्वर की स्वीकृति पाते हैं।
आओ परमेश्वर की स्तुति में नाचें, गाएँ, परमेश्वर की स्तुति करें।
जीवन के पथ पर राह दिखाने के लिए
हम परमेश्वर का शुक्रिया करते हैं।
हम हर दिन परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते,
उसके सामने जीते हैं।
हम सदा परमेश्वर की धार्मिकता की स्तुति करेंगे
और उसकी गवाही देंगे।
3
मसीह ही सत्य है, ये निश्चित जानकर
अटूट संकल्प के साथ हम उसका अनुसरण करते हैं।
परमेश्वर की गवाही देने को हम अपने लक्ष्य का दायित्व लेते हैं,
हम उसके प्रति वफादारी दिखाते हैं।
उपहास या अपयश हमें पीछे नहीं हटा सकते कभी।
परमेश्वर को संतुष्ट करने को
हम अच्छे से अपना कर्तव्य पूरा करते हैं,
परमेश्वर की महिमा सर्वोपरि है।
शैतान की कैद का सामना करते हुए हम पीछे नहीं हटेंगे।
भले ही हम पर बहुत अत्याचार होते हैं,
फिर भी हम मरते दम तक वफादार रहेंगे।
परीक्षणों और क्लेशों से,
परमेश्वर के लिए हमारा प्रेम मजबूत होता है।
हम पूरी तरह विद्रोह करते बड़े लाल अजगर के खिलाफ,
शानदार गवाही देते हैं।
आओ परमेश्वर की स्तुति में नाचें, गाएँ, परमेश्वर की स्तुति करें।
जीवन के पथ पर राह दिखाने के लिए
हम परमेश्वर का शुक्रिया करते हैं।
हम हर दिन परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते,
उसके सामने जीते हैं।
हम सदा परमेश्वर की धार्मिकता की स्तुति करेंगे
और उसकी गवाही देंगे।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो