मसीही गीत | उम्मीद करता है परमेश्वर कि इंसान उसके वचनों के प्रति निष्ठावान बन सके

14 मई, 2020

तुम्हारी मंज़िल और नियति तुम्हारी,

तुम्हें लगती है सबसे अहम।

ऐसा मानते हो तुम ना रहे ख़बरदार अगर,

तो तबाह कर दोगे तुम लोग उन्हें।

तमाम कोशिशें तुम्हारी बेकार हैं

अपनी मंज़िल के लिये,

क्या एहसास है तुम्हें?

कपट हैं, धोखा हैं वो।

मंज़िल के लिये काम करते जो

मिलेगी उन्हें अंतिम हार,

क्योंकि उनके धोखे की वजह से

अपनी आस्था में हार जाते हैं लोग।

नापसंद है परमेश्वर को खुशामद अपनी

या आतुरता से कोई उससे पेश आये।

पसन्द हैं वो नेक लोग जो उसके सच का सामना करें,

और उसकी उम्मीदों पर खरे उतरें।

पसन्द है उसे, जब रखता है इंसान

पूरा ख़्याल उसके दिल का।

त्याग देंगे जब लोग अपना सर्वस्व उसके लिए,

तभी मिलेगा सुकून, दिल को परमेश्वर के।

नहीं चाहता परमेश्वर किसी दिल को दुखाना,

प्रगति में लगा है जो लगन से,

नहीं चाहता है कम करना जोश किसी का

निभाए जो पूरी निष्ठा से फ़र्ज़ अपना।

फिर भी, याद दिलायेगा तुम्हें परमेश्वर

तुम्हारी कमियों की,

तुम्हारे दिल में गहरी जड़ें जमाये बैठी

तुम्हारी मलिन आत्मा की।

उसे उम्मीद है सामना कर लोगे तुम

उसके वचनों का सच्चे दिल से,

क्योंकि नफ़रत है परमेश्वर को उनसे,

जो उसके साथ धोखा करते हैं।

नापसंद है परमेश्वर को खुशामद अपनी

या आतुरता से कोई उससे पेश आये।

पसन्द हैं वो नेक लोग जो उसके सच का सामना करें,

और उसकी उम्मीदों पर खरे उतरें।

पसन्द है उसे, जब रखता है इंसान

पूरा ख़्याल उसके दिल का।

त्याग देंगे जब लोग अपना सर्वस्व उसके लिए, उसके लिए,

तभी मिलेगा सुकून, दिल को परमेश्वर के।

उम्मीद करता है तुमसे परमेश्वर,

करो बेहतरीन प्रदर्शन आख़िरी पड़ाव पर,

आधे-अधूरे मन से नहीं,

काम करो पूरे समर्पण से।

उम्मीद करता है परमेश्वर, अच्छी मंज़िल हो तुम्हारी,

फिर भी अपेक्षाएँ हैं उसकी,

तुम बेहतरीन विकल्प चुनोगे,

उसे अपना पूरा समर्पण दोगे।

नापसंद है परमेश्वर को खुशामद अपनी

या आतुरता से कोई उससे पेश आये।

पसन्द हैं वो नेक लोग जो उसके सच का सामना करें,

और उसकी उम्मीदों पर खरे उतरें।

पसन्द है उसे, जब रखता है इंसान

पूरा ख़्याल उसके दिल का।

त्याग देंगे जब लोग अपना सर्वस्व उसके लिए,

तभी मिलेगा सुकून, दिल को परमेश्वर के।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

परमेश्वर की एकमात्र ख़्वाहिश धरती पर | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-only-wish-on-earth-lrc.html

Hindi Christian Devotional Song | सच्ची प्रार्थना | Song About Prayer (Lyrics)

https://hi.godfootsteps.org/videos/true-prayer-lrc.html

मसीही गीत | क्या अपने लिये परमेश्वर की आशाओं को महसूस किया है तुम लोगों ने?

https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-hopes-for-you-lrc.html

परमेश्वर को जानने से ही सच्ची आस्था आती है | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/true-faith-comes-from-knowing-God-lrc.html

WhatsApp: +91-875-396-2907

WhatsApp: +91-875-396-2907

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें