मसीही गीत | इंसान जब शैतान के प्रभाव को त्याग देता है, तो उसे बचा लिया जाता है
28 मई, 2020
इंसान की देह शैतान की है,
मलिनता और अवज्ञा से भरी हुई है बुरी तरह।
देह-सुख का लालची, देह को ही दर्शाता है।
इसलिए ईश्वर इससे घृणा करता है।
जब तुम ख़ुद को आज़ाद करोगे, देह की भ्रष्टता से, उसकी पकड़ से
तो क्या बचाए नहीं जाओगे?
तुम कर न सको प्रकट ईश्वर को शैतान के अधीन मलिनता में,
न पा सको उसकी विरासत को।
शुद्ध और पूर्ण होकर, तुम पवित्र और सामान्य हो जाओगे,
ईश्वर द्वारा आशीषित होगे, उसे प्रसन्न करोगे।
इंसान जब शैतान की मलिनता त्याग देता है,
तो वो ईश्वर का उद्धार पाता है।
अगर नहीं त्यागता वो मलिनता और भ्रष्टता,
तो वो शैतान के कब्ज़े में ही रहता है।
जब तुम ख़ुद को आज़ाद करोगे, देह की भ्रष्टता से, उसकी पकड़ से
तो क्या बचाए नहीं जाओगे?
तुम कर न सको प्रकट ईश्वर को शैतान के अधीन मलिनता में,
न पा सको उसकी विरासत को।
शुद्ध और पूर्ण होकर, तुम पवित्र और सामान्य हो जाओगे,
ईश्वर द्वारा आशीषित होगे, उसे प्रसन्न करोगे।
धोखा और षड्यंत्र हैं शैतान की चीज़ें;
उद्धार इन चीज़ों से मुक्त करता है तुम्हें।
ईश्वर-कार्य गलत हो नहीं सकता,
ये इंसान को अंधेरे से बचाएगा।
जब तुम ख़ुद को आज़ाद करोगे, देह की भ्रष्टता से, उसकी पकड़ से
तो क्या बचाए नहीं जाओगे?
तुम कर न सको प्रकट ईश्वर को शैतान के अधीन मलिनता में,
न पा सको उसकी विरासत को।
शुद्ध और पूर्ण होकर, तुम पवित्र और सामान्य हो जाओगे,
ईश्वर द्वारा आशीषित होगे, उसे प्रसन्न करोगे।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
बीमारी की शुरुआत परमेश्वर का प्रेम है | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/Onset-of-illness-is-God-s-love-lrc.html
सत्य के लिए तुम्हें सब कुछ त्याग देना चाहिए | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/forsake-all-for-truth-lrc.html
पवित्र आत्मा के कार्य से इंसान सक्रिय रूप से प्रगति करता है | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/Holy-Spirits-work-makes-man-progress-lrc.html
परमेश्वर अपने संग सहयोग करने वालों को दुगुना प्रतिफल देता है | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/rewards-those-cooperate-with-God-lrc.html
सुरक्षा पाने की ख़ातिर भय मानो परमेश्वर का | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/fear-God-to-gain-His-protection-lrc.html
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो