Hindi Christian Testimony Video | असफलता की स्थिति में भी ऊपर उठो
05 अक्टूबर, 2020
असफलता की स्थिति में भी ऊपर उठो एक ऐसी ईसाई की गवाही है जो परमेश्वर के न्याय और ताड़ना से गुज़रती है। नायिका कभी वकील हुआ करती थी, लेकिन परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को स्वीकारने के बाद, वह अपने आपको पूरे जोश से खपाने लगती है। एक दिन उसे कलीसिया की अगुआ चुन लिया जाता है। वह अपने गुणों से अपने कर्तव्य के निर्वहन में कुछ उपलब्धि हासिल कर लेती है, लेकिन इससे वह बेहद अहंकारी और दंभी हो जाती है और दूसरों की उपेक्षा करने लगती है। वह इस बात पर ज़ोर देती है कि कलीसिया के कामों में उसकी ही मानी जाए। वह शायद ही कभी अपने सहकर्मियों से काम के बारे में चर्चा करती है। आखिरकार वह कलीसिया के काम में भारी नुकसान कर बैठती है। फिर भी, कठोर काट-छाँट और व्यवहार तथा परमेश्वर के वचनों के न्याय और प्रकाशन के दौरान, उसे अपनी नाकामी और पतन के मूल कारण का पता चलता है, और वह परमेश्वर के आगे सच्चा प्रायश्चित करती है। कलीसिया की सभा में, वह अपने इस अविस्मरणीय अनुभव के बारे में संगति करती है ...
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो