Hindi Christian Movie Trailer | संकट में स्वर्गारोहण

22 नवम्बर, 2018

झो झिगांग चीन के एक स्थानीय कलीसिया में एल्डर है। बहुत से ईसाईयों की तरह, प्रभु के एक विश्वासी के रूप में उसकी जीवित स्वर्गाहोण किए जाने की, प्रभु से मिलने की और उसके साथ शासन करने की सबसे बड़ी आशा है। 1999 में, जब कलीसिया के अगुवा ने संदेश जारी किया कि, "वर्ष 2000 में प्रभु फिर से आएगा, और उसके विश्वासियों का जीवित स्वर्गारोहण किया जाएगा," तो वह पहले की तुलना में और भी ज़्यादा उत्तेजित और उत्साही हो गया था। आस्था और आत्मविश्वास से लबालब भरे उसे भविष्य में आशा और अपेक्षा दिखायी देने लगीं।... हालाँकि, वर्ष 2000 आया और चला गया, उनकी आशाएँ बिखर गईं। उसके संप्रदाय में आस्था का एक अभूतपूर्व संकट खड़ा हो गया, और वह यह सोचने के अलावा और कुछ नहीं कर सका कि उसने सही मार्ग चुना भी था या नहीं? उसके पूरे संप्रदाय में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के राज्य के अवतरण के सुसमाचार के फैलने के बाद, झो झिगांग और सहकर्मियों का एक समूह सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के उपदेशकों के साथ गहन चर्चा और वाद-विवाद करने लगे। यह चर्चा उनके संप्रदाय में बरसों से बनाए रखे गए विश्वास के इर्द-गिर्द ही घूमती थी। ... अंत में, झाओ झिगांग साफ़ तौर पर देख सका था कि उन्हें धार्मिक मसीह-विरोधियों ने भ्रमित करके गुमराह किया है। उसने तुरंत ही सत्य को पहचान लिया और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार कर लिया। आखिरकार परमेश्वर के सिंहासन के सामने उसका स्वर्गाहण कर लिया गया, जहाँ वह विलाप करने के अलावा कुछ नहीं कर सका कि, "मेरा स्वर्गारोहण सचमुच संकट में था!"

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें