Christian Music | परमेश्वर के काम की उपलब्धि की जय (A Cappella)

10 अगस्त, 2017

परमेश्वर का काम बदलता इतनी तेज़,

नामुमकिन इंसान का समझना, फिर भी है उसे यक़ीन।

आज के दृश्य हैं पहले से अलग,

सभी हैं सुंदर और बिल्कुल नए।

सब कुछ हुआ फिर से सजीव,

हुआ नया और पवित्र।

परमेश्वर की करते हैं जय ख़ुशी से सभी लोग,

जयकार की आवाज़ गूंजती है ऊँचे आकाश में।

जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।

जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।

हालेलुईया!

परमेश्वर के प्रेमी हैं मानतेउसके शब्दों को,

जीते वो परमेश्वर के शब्दों की वास्तविकता को।

फेंक कर मैल और दूषण हो गए शुद्ध सभी लोग,

करते परमेश्वर के पवित्र नाम को महिमामय, देते हैं साक्ष्य, करते हैं संतुष्ट परमेश्वर की आकांक्षा को।

पवित्रता और धार्मिकता फैली पूरी पृथ्वी पर,

करती प्रस्तुत एक नए सुंदर दृश्य को। (हालेलुईया!)

जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।

जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।

हालेलुईया! जय परमेश्वर! जय परमेश्वर!

परमेश्वर के काम के उपलब्धि की करो जय।

परमेश्वर की महिमा है पूरी।

परमेश्वर के सामने सब गए हैं झुक, अपने सभी कार्य करके पूरे बनाए रखते अपनी जगह।

परमेश्वर के शब्दों पर चलकर, हम करते आराधना और जय परमेश्वर की उसके सामने!

परमेश्वर के साथ हम खुशी में हैं डूबे (हालेलुईया!)

जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।

जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।

जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।

जय करो! साथ गाओ!

हमारी जय कभी न थमे! कभी न थमे!

मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।

Email:contact.hi@kingdomsalvat

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें