Christian Music | परमेश्वर के काम की उपलब्धि की जय (A Cappella)
10 अगस्त, 2017
परमेश्वर का काम बदलता इतनी तेज़,
नामुमकिन इंसान का समझना, फिर भी है उसे यक़ीन।
आज के दृश्य हैं पहले से अलग,
सभी हैं सुंदर और बिल्कुल नए।
सब कुछ हुआ फिर से सजीव,
हुआ नया और पवित्र।
परमेश्वर की करते हैं जय ख़ुशी से सभी लोग,
जयकार की आवाज़ गूंजती है ऊँचे आकाश में।
जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।
जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।
हालेलुईया!
परमेश्वर के प्रेमी हैं मानतेउसके शब्दों को,
जीते वो परमेश्वर के शब्दों की वास्तविकता को।
फेंक कर मैल और दूषण हो गए शुद्ध सभी लोग,
करते परमेश्वर के पवित्र नाम को महिमामय, देते हैं साक्ष्य, करते हैं संतुष्ट परमेश्वर की आकांक्षा को।
पवित्रता और धार्मिकता फैली पूरी पृथ्वी पर,
करती प्रस्तुत एक नए सुंदर दृश्य को। (हालेलुईया!)
जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।
जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।
हालेलुईया! जय परमेश्वर! जय परमेश्वर!
परमेश्वर के काम के उपलब्धि की करो जय।
परमेश्वर की महिमा है पूरी।
परमेश्वर के सामने सब गए हैं झुक, अपने सभी कार्य करके पूरे बनाए रखते अपनी जगह।
परमेश्वर के शब्दों पर चलकर, हम करते आराधना और जय परमेश्वर की उसके सामने!
परमेश्वर के साथ हम खुशी में हैं डूबे (हालेलुईया!)
जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।
जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।
जय करो! आनंद मनाओ! गाओ! परमेश्वर की पूरे दिल से करो जय।
जय करो! साथ गाओ!
हमारी जय कभी न थमे! कभी न थमे!
मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो