शरीर त्यागने का अभ्यास | Hindi Christian Song With Lyrics

14 मई, 2020

गर ऐसा कुछ हो जाए जिसमें सहनी पड़ें मुश्किलेंतुझे,

तो उस वक्त परमेश्वर की इच्छा को समझ और ध्यान में रख।

ख़ुद को संतुष्ट न कर, ख़ुद को दरकिनार कर।

शरीर से अधम और कुछ भी नहीं।

तू परमेश्वर की खोज कर, उसे संतुष्ट कर, और अपना फर्ज़ पूरा कर।

परमेश्वर लाएगा इस मामले में

विशेष प्रबुद्धता ऐसे विचारों के संग,

और मिलेगी तेरे दिल को दिलासा।

जब तेरे साथ कुछ घटे,

तो तू ख़ुद को दरकिनार कर,

शरीर को हर चीज़ से तू अधम मान।

शरीर को तू जितना संतुष्ट करेगा,

उतनी ही ज़्यादा ये माँग करेगा, उतनी ही ज़्यादा ये छूट लेगा,

जितनी ये ख़्वाहिशें करेगा, उतना ही ये ऐयाश बनेगा।

शरीर उस हद तक जाएगा जहाँ ये

गहन धारणाएं पालेगा, परमेश्वर की अवज्ञा करेगा,

ख़ुद को ऊँचा उठाएगा, परमेश्वर के कार्य पर सन्देह करेगा।

साँप की मानिंद है शरीर इंसान का, ये नुकसान पहुँचाता है ज़िंदगी को।

जब ये अपनी मनमानी करता है पूरी तरह,

तो खो बैठते हो तुम ज़िंदगी पर अधिकार अपना।

शरीर होता है शैतान का।

फिज़ूल की ख़्वाहिशों के संग ये ख़ुदगर्ज़ होता है,

चाहता है सुख-सुविधा, आराम, सहूलियत और निष्क्रियता।

एक हद तक जब हो जाएगा संतुष्ट ये,

तो आख़िरकार निगल जाएगा तुम्हें भी ये।

गर ऐसा कुछ हो जाए जिसमें सहनी पड़ें मुश्किलेंतुझे,

तो उस वक्त परमेश्वर की इच्छा को समझ और ध्यान में रख।

ख़ुद को संतुष्ट न कर, ख़ुद को दरकिनार कर।

शरीर से अधम और कुछ भी नहीं।

तू परमेश्वर की खोज कर, उसे संतुष्ट कर, और अपना फर्ज़ पूरा कर।

परमेश्वर लाएगा इस मामले में

विशेष प्रबुद्धता ऐसे विचारों के संग,

और मिलेगी तेरे दिल को दिलासा।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

परमेश्वर की एकमात्र ख़्वाहिश धरती पर | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-only-wish-on-earth-lrc.html

Hindi Christian Devotional Song | सच्ची प्रार्थना | Song About Prayer (Lyrics)

https://hi.godfootsteps.org/videos/true-prayer-lrc.html

मसीही गीत | क्या अपने लिये परमेश्वर की आशाओं को महसूस किया है तुम लोगों ने?

https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-hopes-for-you-lrc.html

परमेश्वर को जानने से ही सच्ची आस्था आती है | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/true-faith-comes-from-knowing-God-lrc.html

WhatsApp: +91-875-396-2907

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें