Christian Dance | परमेश्वर का अनुसरण करने से मार्ग और अधिक उज्ज्वल होता जाता है | Praise Song

16 नवम्बर, 2024

1

मनुष्य का पुत्र सत्य व्यक्त करता है,

अंत के दिनों का मसीह प्रकट हुआ है।

हम परमेश्वर की वाणी सुनते हैं

और स्वर्गिक राज्य की दावत में भाग लेते हैं।

यह वाकई बहुत बड़ा आशीष है।

हम हर दिन परमेश्वर के वचन खाते और पीते हैं

और असंख्य सत्य समझते हैं।

हमने अज्ञात आस्था त्याग दी है

और सत्य वास्तविकता में प्रवेश किया है।

परमेश्वर के वचनों के सिंचन और आपूर्ति के साथ

हमारे जीवन लगातार बढ़ते गए हैं।

हमने शैतान का प्रभाव उतार फेंका है

और हम परमेश्वर के सामने जीते हैं।

हम बुलंद आवाज में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के उद्धार के लिए

गीत और स्तुति गाते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हमें सत्य और जीवन दिया है।

हम जीवन के रहस्य समझ गए हैं

और परमेश्वर का अनुसरण करने पर

हमारा मार्ग और भी उज्जवल होता जाता है।

2

परमेश्वर के न्याय से हमारी भ्रष्टता शुद्ध हो गई है।

हम परमेश्वर का भय मानने लगे हैं

क्योंकि हम परमेश्वर की धार्मिकता पहचानते हैं।

हम परमेश्वर के आदेशों के प्रति

बिना किसी शिकायत के समर्पित होते हैं।

हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर

सत्य व्यक्त करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद;

तुमने हमें बचाने के लिए बहुत अपमान और पीड़ा सही है।

परीक्षणों और क्लेशों में तुम्हारे वचन हमारे साथ हैं।

हम इस अंतिम चरण पर ठीक से चलते हैं

और तुम्हारी शानदार गवाही देते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करने से

हमें बहुत कुछ मिलता है।

यह सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुग्रह और आशीष है।

हम परमेश्वर के गहरे प्रेम के लिए ईमानदारी से आभारी हैं

और हम अनंत काल तक परमेश्वर से प्रेम करेंगे

और उसकी गवाही देंगे।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें