Christian Dance | केवल परमेश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है | Praise Song

30 मई, 2025

1

परमेश्वर के सभी वचन सत्य हैं

और वह जो कहता और करता है, वह सब धार्मिक है।

उसके वचनों के न्याय का अनुभव करने के बाद

हमें सत्य खोजना चाहिए।

चूँकि हम स्वीकार करते हैं कि हमारे पास स्वभाव भ्रष्ट हैं,

इसलिए हमें परमेश्वर के न्याय के प्रति

और ज्यादा समर्पण करना चाहिए।

केवल जब हमारे भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध हो जाते हैं,

तभी हम उसके इरादे पूरे कर सकते हैं।

हम अपनी धारणाएँ और कल्पनाएँ त्याग देते हैं,

परमेश्वर की ओर देखते हैं और सत्य का अभ्यास करते हैं।

हम पतरस का अनुकरण करने

और जबर्दस्त गवाही देने का अपना संकल्प मजबूत करते हैं।

आओ हम दिल से गाएँ : केवल परमेश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है!

हम सदा परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता की स्तुति करेंगे!

2

परमेश्वर के वचनों के न्याय का अनुभव करते हुए मैंने देखा है

कि मैं शैतान द्वारा कितनी गहराई तक भ्रष्ट कर दिया गया हूँ।

मैं अभिमानी, दंभी, कुटिल और धोखेबाज हूँ;

मुझमें सचमुच मनुष्य जैसा कुछ नहीं है।

न्याय को स्वीकार करने और खुद को जानने के बाद

मैंने वास्तव में पश्चात्ताप किया है।

यह अनुभव करते हुए

कि परमेश्वर का स्वभाव कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करता,

मैं अपने हृदय में उसका भय मानता हूँ।

परमेश्वर के न्याय और ताड़ना के पीछे उसका अपार प्रेम छिपा है।

देह के खिलाफ विद्रोह करके और सत्य का अभ्यास करके

मैं परमेश्वर के करीब महसूस करता हूँ।

आओ हम दिल से गाएँ : केवल परमेश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है!

हम सदा परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता की स्तुति करेंगे!

3

जब हम पर उत्पीड़न, क्लेश और परीक्षण आते हैं

तो हमें परमेश्वर की महिमा करने के लिए

अपनी गवाही में अडिग रहना चाहिए।

चाहे सृजित प्राणी जीवित रहें या मर जाएँ,

उन्हें उसकी संप्रभुता के प्रति समर्पण करना चाहिए।

बड़े क्लेश और पीड़ा सहने के द्वारा

हम शैतान से पूरी तरह घृणा करने लगते हैं,

परमेश्वर की मनोहरता को और भी अधिक महसूस करते हैं।

हम शैतान को शर्मिंदा करने और विजयी गवाही देने के लिए

अपना जीवन जोखिम में डालने के लिए तैयार हैं।

हल्का कष्ट, जो क्षणभंगुर है,

सत्य और जीवन के बदले में दिया जाता है।

परमेश्वर जो कुछ भी कहता और करता है वह प्रेम है;

इस पर हमारी आस्था मजबूत और संदेह से मुक्त है।

आओ हम दिल से गाएँ : केवल परमेश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है!

हम सदा परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता की स्तुति करेंगे!

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 4 : मसीह-विरोधियों को उजागर करना से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें