केवल परमेश्वर के पास है जीवन का मार्ग | Hindi Christian Song With Lyrics
22 मई, 2020
सबके पास नहीं हो सकता मार्ग जीवन का, आसान नहीं इसे पाना।
क्योंकि जीवन आता है परमेश्वर से,
है इसका सार उसके पास।
उसके बिना न होगा मार्ग, जीवन का।
वही स्रोत और सोता, जीवन जहाँ से बहता।
दुनिया का आरंभ जब से हुआ
(है केवल परमेश्वर के पास मार्ग जीवन का),
इंसान को जीवन देने का, बहुत कार्य किया है परमेश्वर ने
(परमेश्वर के पास मार्ग है जीवन का)।
वो कीमत दी है परमेश्वर ने, जो चुकाई न इंसान ने
(है केवल परमेश्वर के पास मार्ग जीवन का)।
है परमेश्वर स्वयं अनंत जीवन
(परमेश्वर के पास मार्ग है जीवन का)।
परमेश्वर स्वयं है पुनर्जीवन का मार्ग।
परमेश्वर बसता दिल में हर इंसान के,
रहता बीच उनके,
जो जीवन-शक्ति, वो बुनियाद उनके श्वास की;
स्रोत समृद्धि का जो देता पोषण जीवन को।
वही कारण है इंसान के पुनर्जन्म का,
वही बनाता काबिल उसे हर किरदार में।
परमेश्वर के सामर्थ्य से,
उसकी अमिट जीवन-शक्ति से,
युगयुगांतर से चला आ रहा है इंसान।
इंसान के जीवन का परमेश्वर ही आधार है,
उसकी जीवन-शक्ति हर ताकत को हराती है।
अनंत है जीवन उसका,
असाधारण बल उसका।
कोई जीव, शत्रु उसकी जीवन-शक्ति को हरा नहीं सकता।
समय और स्थान से परे,
उसकी शक्ति मौजूद है और प्रकाशित है।
स्वर्ग और धरती बदल सकते हैं,
पर जीवन परमेश्वर का यूँ ही बना रहेगा।
भले मिट जाये हर चीज़,
अनंत जीवन उसका बना रहेगा।
दुनिया का आरंभ जब से हुआ
(है केवल परमेश्वर के पास मार्ग जीवन का),
इंसान को जीवन देने का, बहुत कार्य किया है परमेश्वर ने
(परमेश्वर के पास मार्ग है जीवन का)।
वो कीमत दी है परमेश्वर ने, जो चुकाई न इंसान ने
(है केवल परमेश्वर के पास मार्ग जीवन का)।
है परमेश्वर स्वयं अनंत जीवन
(परमेश्वर के पास मार्ग है जीवन का)।
परमेश्वर स्वयं है पुनर्जीवन का मार्ग।
क्योंकि परमेश्वर ही स्रोत है हर चीज़ के अस्तित्व का।
क्योंकि परमेश्वर ही मूल है, उनके अस्तित्व का।
क्योंकि परमेश्वर ही स्रोत है हर चीज़ के अस्तित्व का।
क्योंकि परमेश्वर ही मूल है, उनके अस्तित्व का।
(है केवल परमेश्वर के पास मार्ग जीवन का,
परमेश्वर के पास मार्ग है जीवन का।)
दुनिया का आरंभ जब से हुआ
(है केवल परमेश्वर के पास मार्ग जीवन का),
इंसान को जीवन देने का,
बहुत कार्य किया है परमेश्वर ने
(परमेश्वर के पास मार्ग है जीवन का)।
वो कीमत दी है परमेश्वर ने, जो चुकाई न इंसान ने
(है केवल परमेश्वर के पास मार्ग जीवन का)।
है परमेश्वर स्वयं अनंत जीवन
(परमेश्वर के पास मार्ग है जीवन का)।
परमेश्वर स्वयं है पुनर्जीवन का मार्ग।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव है अनूठा | Hindi Christian Song With Lyrics
सृष्टिकर्त्ता की सच्ची भावनाएँ मानवता के लिये | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/Creator-s-feelings-toward-mankind-lrc.html
मानवजाति पर परमेश्वर की दया | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-pity-on-mankind-lrc.html
लोगों के इस समूह को पूरा करने का संकल्प लिया है परमेश्वर ने | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/resolved-to-complete-people-lrc.html
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो