Hindi Christian Song | परमेश्वर में विश्वास करना लेकिन उसे प्रेम नहीं करना एक व्यर्थ जीवन है

21 मई, 2020

ईश्वर प्रेम से बढ़कर नहीं है

और गहरा सबक कोई।

जीवन भर के विश्वास से,

कैसे प्रेम करें ईश्वर से,

यही सबक लेते हैं लोग।

अगर विश्वास है तुम्हें ईश्वर में,

तो उसे प्रेम करने का प्रयास करो।

विश्वास तो है, मगर प्रेम नहीं करते,

उसका ज्ञान हासिल नहीं करते, कभी दिल से

सच्चा प्रेम नहीं किया उसे तुमने,

तो आस्था बेकार है तुम्हारी।

ईश्वर में विश्वास है, मगर प्रेम नहीं करते उसे,

तो जीना व्यर्थ है तुम्हारा।

तमाम ज़िंदगियों में जीवन सबसे अधम है तुम्हारा।

अगर जीवन भर तुमने,

प्रेम नहीं किया, संतुष्ट नहीं किया ईश्वर को,

तो क्या मायने हैं, क्या मायने हैं जीने के?

क्या मायने हैं ईश्वर में तुम्हारी आस्था के?

क्या तमाम कोशिशें बेकार नहीं हैं?

अगर लोगों को आस्था रखनी है,

प्रेम करना है ईश्वर से,

तो एक कीमत चुकानी होगी।

उन्हें सिर्फ़ दिखावे के लिए काम नहीं करने चाहिए।

अपने दिल की गहराइयों में

उन्हें सच्चा ज्ञान अर्जित करना चाहिए।

अगर तुम में लगन है भजन गाने की, नाचने की,

मगर सत्य पर अमल नहीं कर पाते हो,

तो क्या कह सकते हो,

ईश्वर से तुम सच्चा प्रेम करते हो?

ईश्वर में विश्वास है,

मगर प्रेम नहीं करते उसे,

तो जीना व्यर्थ है तुम्हारा।

तमाम ज़िंदगियों में जीवन सबसे अधम है तुम्हारा।

अगर जीवन भर तुमने,

प्रेम नहीं किया, संतुष्ट नहीं किया ईश्वर को,

तो क्या मायने हैं, क्या मायने हैं जीने के?

क्या मायने हैं ईश्वर में तुम्हारी आस्था के?

क्या तमाम कोशिशें बेकार नहीं हैं?

ईश्वर से प्रेम की ख़ातिर हर

चीज़ में उसकी इच्छा तलाशना ज़रूरी है।

जब कुछ हो जाए तुम्हारे साथ,

तो अंतर्मन की जाँच ज़रूरी है।

ईश्वर-इच्छा को समझने का प्रयास करो,

जानने की कोशिश करो इस मामले में

वो तुमसे क्या हासिल करवाना चाहता है,

और इस बात का तुम्हें कैसे ख़्याल रखना चाहिए।

ईश्वर में विश्वास है,

मगर प्रेम नहीं करते उसे,

तो जीना व्यर्थ है तुम्हारा।

तमाम ज़िंदगियों में जीवन सबसे अधम है तुम्हारा।

अगर जीवन भर तुमने,

प्रेम नहीं किया, संतुष्ट नहीं किया ईश्वर को,

तो क्या मायने हैं, क्या मायने हैं जीने के?

क्या मायने हैं ईश्वर में तुम्हारी आस्था के?

क्या तमाम कोशिशें बेकार नहीं हैं?

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

परमेश्वर के साथ सामान्य रिश्ता कैसे स्थापित करें | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/establish-normal-relations-with-God-lrc.html

स्वभाव में बदलाव है मुख्यत: प्रकृति में बदलाव | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/changes-disposition-changes-nature-lrc.html

परमेश्वर में आस्था की सर्वोच्च प्राथमिकता | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/top-priority-of-faith-in-God-lrc.html

सत्य का अभ्यास करोगे तो बदल जाएगा स्वभाव तुम्हारा | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/practice-truth-disposition-change-lrc.html

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें