Christian Dance | राज्य में नया जीवन | Praise Song

02 अक्टूबर, 2024

1

परमेश्वर सत्य व्यक्त करता और एक नया युग शुरू करता है

और हमें नया जीवन मिलता है।

हम परमेश्वर के वचन को खाते, पीते हैं और उसका आनंद लेते हैं,

हम शामिल होते हैं प्रचुरतापूर्ण भोज में।

नए लोग, नई राह, नई घटनाएँ, नई चीजें, और एक नया जीवन!

मैं कितना भाग्यवान हूँ कि प्रभु का स्वागत कर सका!

मैं सचमुच धन्य हूँ कि परमेश्वर की वाणी सुन सका,

और मैं व्यावहारिक परमेश्वर को देख पाया हूँ।

मेरा दिल आनंदविभोर है और मुख से गीत फूट रहे हैं।

परमेश्वर के सामने उठाया गया हूँ,

और मैं आभार के आँसू बहाता हूँ।

स्वयं परमेश्वर का सिंचन, प्रावधान और मार्गदर्शन पाते हुए,

हम राज्य के नए जीवन में प्रवेश करते हैं।

हम पतरस का अनुकरण करते हैं,

परमेश्वर से प्यार करने की राह पर चलते हैं,

और उल्लास से भरपूर है हमारा जीवन।

2

परमेश्वर के चुने हुए लोग इकट्ठे होकर,

उसके वचन खाते-पीते हैं एक परिवार की तरह।

हम एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और

हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है,

परमेश्वर के घर में जीना सचमुच कितना आनंदमय है!

वहाँ हम बातें करते हैं, हँसते, गाते, नाचते हैं और सचमुच स्वतंत्र हैं!

परमेश्वर की मौजूदगी में जीना कितना आनंदमय है!

हम परीक्षणों और क्लेशों के दौरान एक-दूसरे को सहारा देते हैं,

हम परमेश्वर के वचन द्वारा एक साथ जुड़े हुए हैं।

न्याय होने और बचाए जाने से

हमारे दिल प्रेरित हुए हैं और उनमें हलचल हुई है;

सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हमें बचाया है और नया जीवन दिया है।

जब तुम परमेश्वर की स्तुति में नाचते हो,

तो मैं किनारे खड़ा तालियाँ बजाता हूँ।

हम अपनी भ्रष्टता त्याग देते हैं और तालमेल से सेवा करते हैं,

इसलिए परमेश्वर खुशियाँ मनाता है और इंसान भी।

हम सत्य पर संगति करते हैं,

और अपने अनुभवों के बारे में बताते हैं,

परमेश्वर की गवाही में अव्वल रहने का प्रयास करते हैं।

नए लोगों का जीवन कितना प्रफुल्लित है,

वे सचमुच धन्य हैं कि उन्हें सत्य प्राप्त हुआ।

परमेश्वर के लोग सच में आनंद का अनुभव करते हैं,

और परमेश्वर की स्तुति करने उसके सिंहासन को घेर लेते हैं।

राज्य की उज्ज्वल संभावनाएँ बिल्कुल असीमित हैं,

और अधिक आनंद के दृश्य तो अभी आने को हैं।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें