Hindi Christian Movie "स्वर्गिक राज्य का मेरा स्वप्न" अंश 3 : स्वर्ग का राज्य वास्तव में कहां है?
26 मई, 2018
अधिकतर लोग मानते हैं कि प्रभु के लौटने पर, प्रभु से मिलने के लिए हम आकाश में उठा लिये जायेंगे। परंतु बाइबल में कहा गया है कि नया यरुशलेम स्वर्ग से नीचे आयेगा। "परमेश्वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है," "जगत का राज्य हमारे प्रभु का और उसके मसीह का हो गया।" स्वर्ग का राज्य आकाश में है या पृथ्वी पर? अपने लौटने पर प्रभु संतों को स्वर्ग के राज्य में कैसे ले जायेंगे? फिल्म का यह अंश आपको जवाबों से अवगत करवायेगा।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो