Christian Music | नए जीवन की जय (A Cappella)

09 अगस्त, 2017

हालेलुईया! शुक्रिया, आपकी जय!

हालेलुईया! जय सर्वशक्तिमान परमेश्वर!

अंत के दिन के मसीह हुए उपस्थित,

इन्सान के बीच काम करते और बोलते।

उनके वचन करते हमारा न्याय, देते ताड़ना और शुद्ध कर,

ले जाते हमें मानव जीवन की सही राह पर।

परमेश्वर के हैं शब्द बदला है जिसने मुझे,

और अब मिला है मुझे नया जीवन उनकी करने की जय। (हालेलुईया!)

दर्द और उलझन है नहीं अब,

मेरी आत्मा है आज़ाद और गाती है वो ये गाना। (हालेलुईया!)

सत्य को समझना है बहुत अच्छा।

मैं निकल चुका इस देह से आगे, हूँ आज़ाद! (जय परमेश्वर!)

नहीं रहे अब कोई भी विचार और ग़लतफ़हमी,

मेरा ज़िद्दी रवैया गया है बदल।

मैं चलता हूँ मानवीय जीवन की उज्जवल राह पर,

परमेश्वर का प्रेम है कितना कीमती और बहुत सच्चा! (जय परमेश्वर!)

परमेश्वर के प्रेम का लेने को आनंद ही है परमेश्वर का उत्कर्ष।

चखा है हमने परमेश्वर का प्रेम

छोड़ नहींसकते कभी उन्हें।

सभी भाई और बहन अब हैं साथ,

न है कोई रुकावट, न है कोई दूरी।

हम मिलकर करते सेवा चर्च में,

एक दिल एक दिमाग़ से,

गाते है ख़ुशी-ख़ुशी इस जयकार के गीत को।

गीत है भरपूर परमेश्वर के प्रेम से।

हम गाते है तहे-दिल से।

इस व्यावहारिक परमेश्वर ने किया हमें बिल्कुल नया,

बदल दिया, बना दिया एक नया इन्सान।

कौन है जो दिखाता नहीं अपने दिल के स्नेह को?

कौन है जो दिखाता नहीं अपने दिल के प्रेम को?

आप परमेश्वर की जय में करें नृत्य,

और मैं बजाऊँ ताली।

हम छोड़ आए पीछे दुनिया, घरबार और शरीर को,

करते एक दूसरे से प्रेम, हम कितने प्यारे!

पुरानी ज़िंदगी आएगी नहीं कभी वापस,

एक सुनहरा युग है आने वाला।

एक सुनहरा युग है आने वाला!

अपना फ़र्ज़ निभाना और देना गवाही है बहुत आनंददायक,

सत्य की इस सहभागिता ने कर दिया हमें उन्मुक्त और आज़ाद।

परमेश्वर के लोग लें आनंद इस नए जीवन का,

एक उज्जवल मानवीय जीवन पुकारता है मुझे। (ओह)

अपना फ़र्ज़ निभाना और देना गवाही है बहुत आनंददायक,

सत्य की इस सहभागिता ने कर दिया हमें उन्मुक्त और आज़ाद।

परमेश्वर के लोग लें आनंद इस नए जीवन का,

एक उज्जवल मानवीय जीवन पुकारता है मुझे।

करेंगे आराधना व्यावहारिक परमेश्वर की हमेशा!

हालेलुईया!

मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

अनुशंसित:You Are My God | A Cappella | Hindi Gospel Music "तहे-दिल से करें प्यार उस व्यावहारिक परमेश्वर को"

https://hi.godfootsteps.org/videos/mv-love-the-practical-god-with-all-our-heart.html

विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।

Email:contact.hi@kingdomsalvat

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें