Hindi Christian Musical Drama "शिओचेन की कहानी" (Trailer)

08 अप्रैल, 2018

शिओचेन एक पवित्र, दयालु ईसाई हुआ करती थी, जिसने हमेशा अपने दोस्तों से ईमानदारी से व्यवहार किया है। हालांकि, लेकिन जब उसके पुराने दोस्तों के अपने फायदे की बात आई, तो उसके पुराने दोस्त उसके दुश्मन बन गए। इस त्रासदी को झेलने के बाद, शिओचेन अपने सच्चे दिल और अपने पुराने सिद्धांतों को छोड़ने पर मजबूर हो गई। वह अपने खुद के अच्छे अंतःकरण और और अच्छी आत्मा को धोखा देने लगी, और बुरी दुनिया के कीचड़ में धँस गई। ... जैसे कि वह नैतिकता के मार्ग से गिर गई जैसे वह अनुग्रह से गिर और अनैतिकता के मार्ग पर चलने लगी, वह दुनिया द्वारा कुचली गई और वह निशानों और घावों से छलनी हो गई थी। जब वह चरमान्त पर पहुंची और मायूसी की हालत में उसने सारी उम्मीदे छोड़ दी, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की ईमानदारी भरी पुकार ने आखिरकार शिओचेन के हृदय और आत्मा को जागृत कर दिया ...

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें