Christian Dance | खुशी और दुख की मिश्रित भावनाएँ | Praise Song
09 फ़रवरी, 2025
1
सिय्योन लौटने वाला है परमेश्वर
और अब हम जल्द ही जुदा होने वाले हैं।
मेरे दिल में दुख और खुशी के साथ-साथ कई
और भावनाएँ भी उमड़ रही हैं।
मुझे परमेश्वर के वचन याद आते हैं,
जो प्रेममयी माँ की बातों की तरह सच्चे और गंभीर हैं
और मेरा हृदय उसके बहुत करीब है।
ओह... हम अक्सर नहीं मिल सकते,
ओह... मैं हमेशा तुम्हें बस याद कर सकता हूँ।
हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मुझे तुम्हारी याद आती है
और मैंने तुम्हारा मुखमंडल जीभर कर नहीं देखा है।
2
परमेश्वर के साथ बिताए समय पर चिंतन करता हूँ
कि मैंने कितना विद्रोह प्रकट किया है
और उसके हृदय को कितना दुख पहुँचाया है,
मेरा दिल पछतावे से भर जाता है और मैं चुपचाप आँसू बहाता हूँ।
उसके साथ बिताए समय के दौरान रह गए पछतावे के लिए
बहुत पश्चात्ताप होता है मुझे।
ओह... उन यादों को याद करते हुए,
ओह... मेरा दिल कितना दुखता है।
हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मुझे तुम्हारी याद आती है
और मैं तुम्हारे प्रेम का बदला चुकाने के लिए
अपना कर्तव्य अच्छे से पूरा करना चाहता हूँ।
3
अब जब परमेश्वर जा रहा है,
मेरा तड़पता हुआ दिल उससे बिछड़ते समय छटपटा रहा है
और यादें जीवंत होकर आ रही।
परमेश्वर ने अनगिनत दिनों और रातों में,
हँसी और आँसुओं में मेरा साथ दिया है।
ओह ... भले ही मैं अक्सर नकारात्मक रहता था,
ओह ... परमेश्वर ने मुझे कभी नहीं छोड़ा।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मुझे तुम्हारी याद आती है
और तुम जानते हो कि मेरा दिल तुमसे प्यार करता है।
4
जैसे ही परमेश्वर सिय्योन लौटता है तो इस विदाई के क्षण में
मैं उसके उपदेश याद करने का संकल्प लेता हूँ।
मैं परमेश्वर की गवाही देने के लिए सुसमाचार का प्रचार करूँगा,
अंतिम पड़ाव पर अच्छी तरह से चलूँगा
और उसे संतुष्ट करने के लिए अच्छी गवाही दूँगा।
ओह ... भले ही स्वर्गिक राज्य का मार्ग जोखिमों से भरा है,
ओह ... परमेश्वर के वचन मेरे साथ हैं।
ओह सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मुझे तुम्हारी याद आती है
और मैं तुमसे रूबरू मिलने के लिए सिर्फ प्रार्थना कर सकता हूँ।
5
परमेश्वर स्वर्ग में है, हम पृथ्वी पर हैं।
बरसों साथ रहने की हमारी यादें बनी हुई हैं
और उसके कोमल वचन हम कभी नहीं भुला पाएँगे।
परमेश्वर की मनोहरता अक्सर मन में आती है,
उसका धार्मिक स्वभाव मेरे दिल में रहेगा
और उसका प्यार मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
ओह ... मेरा दिल परमेश्वर से कितना प्यार करता है,
ओह ... मैं अपनी वफादारी अर्पित करने की कसम खाता हूँ।
धरती हिला देने वाले बदलावों के बावजूद, मेरा दिल वैसा ही रहेगा।
मैं परमेश्वर के वचनों के अनुसार जीऊँगा
और मैं हमेशा परमेश्वर की गवाही दूँगा।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो